भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के लिए अमेरिकी उद्योग से जुड़ी शीर्ष संस्था, यूएसआईबीसी ने अगले दो साल के दौरान 100 अमेरिकी सांसदों की भारत यात्रा की योजना बनाई है ताकि वे शीर्ष भारतीय नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात कर सकें। अमेरिका भारत व्यावसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ‘हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम दोनों सदनों को भारत के बारे में सही जानकारी मुहैया कराएं। इसका सबसे अच्छा तरीका है वे खुद जाकर महसूस करें कि भारत, उसकी संस्कृति, राजनीति और खान-पान क्या है।’ अघी ने कहा, ‘और मुझे लगता है कि वे इस पर सहमत होकर वापस लौटेंगे कि भारत महत्वपूर्ण सहयोगी है, उनकी अनेक व्यवस्थायें समान है, लोकतंत्र है, प्रेस है जो काफी सक्रिय है।’ उन्होंने कहा कि यूएसआईबीसी ने अगले दो साल में दोनों सदनों के कम से कम 100 सांसदों को भारत यात्रा पर ले जाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन सांसदों से बातचीत करना और इन्हें भारत ले जाना महत्वपूर्ण है।’