Urban Company Share Price; Urban Company Share Listing Today: अर्बन कंपनी के शेयर आज यानी 17 सितंबर 2025 को घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए। शेयरों ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 55% से अधिक के प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री की। कंपनी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 103 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।
हर शेयर पर इतनी हुई कमाई
कंपनी के शेयर NSE पर 57.5% प्रीमियम के साथ 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए जबकि BSE पर शेयरों की शुरुआत 161 रुपये पर हुई जो 103 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 56% अधिक है यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर लगभग 59.25 रुपये की कमाई हुई।
दिवाली से पहले 10000 रुपये में शुरू करें मोमबत्ती का बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई!
निवशकों ने आईपीओ में जमकर लगाया था पैसा
अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस ऑफर के ज़रिए कंपनी ने 1900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इस इश्यू को 103 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 147 गुना जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वही, रिटेल इन्वेस्टर्स के सेगमेंट में 41 गुना बुक किया गया।
Urban Company IPO: यहां जानें सारी डिटेल
कंपनी का आईपीओ ₹1,900.24 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 4.58 करोड़ नए शेयरों के साथ कुल 472.24 करोड़ रुपये और 13.86 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का संयोजन है, जो कुल 1,428.00 करोड़ रुपये है।
अर्बन कंपनी आईपीओ की डिटेल
अर्बन कंपनी आईपीओ | डिटेल |
---|---|
कुल फंड जुटाया | ₹1,900 करोड़ |
फ्रेश इश्यू | 4.58 करोड़ शेयर (₹472 करोड़) |
ऑफर फॉर सेल (OFS) | 13.86 करोड़ शेयर (₹1,428 करोड़) |
प्राइस बैंड | ₹98 – ₹103 प्रति शेयर |
लीड मैनेजर | कोटक महिंद्रा कैपिटल |
रजिस्ट्रार | MUFG Intime India Pvt Ltd |
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]