Upcoming IPOs Next Week: अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो फिर यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि अगले सप्ताह 3 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले है। इनमें Borana Weaves, Belrise Industries और Dar Credit and Capital का आईपीओ शामिल है। इनमें से दो मेनबोर्ड सेगमेंट से और एक NSE SME आईपीओ शामिल है। इसके साथ ही 3 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होगी।
Borana Weaves IPO
Borana Weaves का आईपीओ एक मेनबोर्ड इश्यू है। यह आईपीओ 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 मई को बंद होगा। इसके लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके तहत 67.08 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए लॉट साइज 69 शेयरों का है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 23 मई को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 27 मई को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है।
इन म्यूचुअल फंड प्लान्स ने 10 साल में इतना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा
Borana Weaves के बारे में
कंपनी सूरत, गुजरात में स्थित है। यह कंपनी साल 2020 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है।
Belrise Industries IPO
यह आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा। यह भी एक मेनबोर्ड इश्यू है। कंपनी इसके जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके तहत 23.88 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।
आईपीओ के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसका लॉट साइज 166 शेयरों का है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 मई को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।
Belrise Industries के बारे में
साल 1988 में Belrise Industries इनकॉर्पोरेट हुई है। यह भारत में एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
इस सरकारी स्कीम में हर महीने मिलती है 5000 रुपये की गारंटीड पेंशन
Dar Credit and Capital IPO
Dar Credit and Capital का आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा। यह NSE SME इश्यू है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा 25.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 42.76 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें OFS नहीं है।
आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का है और इसका प्राइस बैंड 57-60 रुपये तय किया गया है। इन शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। 26 मई को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा। वहीं, लिस्टिंग 28 मई को होने की उम्मीद है।
Dar Credit and Capital के बारे में
इस कंपनी की स्थापना 1994 में हुई है। यह कंपनी एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है।
इन तीन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते 3 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। Virtual Galaxy Infotech के शेयर 19 मई को, Integrity Infrabuild Developers के शेयर 20 मई को और Accretion Pharmaceuticals के शेयर 21 मई को मार्केट में एंट्री करेंगे। इन तीनों ही कंपनियों के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]