यूपी में राज कर रही योगी सरकार ने आज अपना 9वां बजट पेश कर दिया है। योगी सरकार के 9वें बजट में रोजगार, उद्योग व गरीब उत्थान पर फोकस रहा। योगी सरकर के बजट में नए एक्सप्रेसवे की घोषणा, किसानों व महिला कल्याण के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया। इसके अलावा जीरो पॉवर्टी योजना की भी घोषणा हुई। यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज (20 फरवरी 2025) सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। यह बजट खासतौर पर युवा, किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित रहा। यूपी बजट से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां..

Live Updates
10:33 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट को योगी कैबिनेट की मंजूरी

योगी कैबिनेट की बैठक खत्म। यूपी बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिली।

10:17 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: गरीबों और किसानों का यूपी बजट

आज पेश होने वाले यूपी बजट को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि गरीबों और किसानों का यूपी बजट होगा।

09:57 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: 8.15 लाख करोड़ तक जा सकता है बजट

यूपी बजट को लेकर उम्मीद है कि इस बार सरकार बजट का आार 8 लाख करोड़ से 8.15 लाख करोड़ रुपये तक कर सकती है। राज्य की GDP में इससे बढ़ावा होगा। अभी यूपी की जीडीपी 25.48 लाख रुपये की है। अक्टूबर 2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि मार्च 2025 तक राज्य ककी GDP 32 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश की जीडीपी में 15 से 17 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की उम्मीद है लेकिन 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी पहुंचाने के लिए GDP में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जरूरत है।

09:30 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: स्मार्ट सिटी योजना पर काम

केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर यूपी में योगी सरकार भी स्मार्ट सिटी योजना पर काम कर रही है। छोटे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। यूपी बजट 2025 में नगर विकास विभाग ने इसके लिए पैसे मांगे हैं। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर एक-एक कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।

08:47 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: खुलेगा यूपी सरकार का खजाना

योगी सरकार के नौवें बजट में रोजगार, इंडस्ट्री, पर्यटन और कृषि समेत तमाम योजनाओं को लेकर बड़े ऐलान किए जाएंगे। सरकार आज पेश होने वाले बजट में अपना खजाना खोल सकती है।

08:29 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: धार्मिक पर्यटन पर जोर

आज पेश होने वाले बजट में धार्मिक पर्यटन पर खासतौर पर फोकस रह सकता है।

08:29 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: कई बड़े ऐलान करेगी योगी सरकार

योगी सरकार द्वारा बजट में महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे जीरो पावर्टी योजना, मुख्यमंत्री युवा योजना, एक्सप्रेसवे, स्मार्टफोन खरीद के साथ ही किसानों और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

08:29 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: युवा, महिलाओं और किसानों को समर्पित यूपी बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कल कहा था कि 20 फरवरी को पेश होने वाला बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर, युवा, महिलाओं और किसानों को समर्पित होगा।

08:28 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: यूपी सरकार का 9वां बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज योगी सरकार का नौवां बजट पेश करेंगे।

08:28 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: सुबह 11 बजे यूपी बजट

यूपी के वित्त मंत्री विधानसभा में सुबह 11 बजे यूपी बजट 2025-26 पेश करेंगे।