Universal Basic Income scheme: कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए देश भर में लागू हुए 21 दिन का लॉकडाउन भले ही ऐहतियात के तौर पर बेहद जरूरी है, लेकिन यह तीन सप्ताह मजदूरों और गरीबों के लिए बेहद कठिन गुजरने वाले हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, जयपुर, हरिद्वार समेत कई शहरों से लोगों के पैदल ही अपने यूपी और बिहार स्थित गांवों से निकलने की खबरें हैं। बड़े पैमाने पर लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित अपने गंतव्य को निकल पड़े हैं। दरअसल इन मजदूरों की समस्या कोरोना के चलते लॉकडाउन होना नहीं है बल्कि रोजगार न होने के चलते खाने तक की किल्लत है। ऐसे में यूनिवर्सल बेसिक इनकम जैसी स्कीम की जरूरत एक बार फिर महसूस हो रही है, जिसकी अकसर बात होती रही है।

बता दें कि इस 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार की ओर से बेसिक यूनिवर्सल स्कीम का ऐलान किया जा सकता है, जिसके तहत हर महीने गरीब परिवारों को कुछ रकम दी जाएगी। हालांकि ऐसी स्कीम का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन किसानों के लिए सालाना 6,000 रुपये का ऐलान जरूर हुआ है। भले ही यह रकम बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन लॉकडाउन जैसी इमरजेंसी या अन्य किसी समस्या में यह काफी अहम साबित हो सकती है।

10 करोड़ परिवारों को मिलेंगे 6,000 रुपये: इस बीच खबर है कि सरकार देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों के खाते में 6,000 रुपये वन टाइम ट्रांसफऱ कर सकती है। मजदूरों के लिए हर महीने यदि एक बेसिक इनकम तय की जाए वह शायद ज्यादा बेहतर हो सकता है। बता दें कि कांग्रेस ने ‘न्याय’ योजना लागू करने की मांग की है। 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐसी स्कीम लॉन्च करने का ऐलान किया था, जिसके तहत गरीब परिवारों को हर महीने 6000 रुपये और साल में 72,000 रुपये की राशि दी जाती।

पश्चिमी देशों और चीन ने भी इकॉनमी में डाले अरबों डॉलर: यहां तक कि पश्चिमी देशों और चीन ने भी अरबों डॉलर की रकम अर्थव्यवस्था में डालकर अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश की है। भारत में यदि गरीब परिवारों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम शुरू की जाती है तो इससे घरेलू बाजार में मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को दूर करने में मदद मिल सकती है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?