Budget 2025 FM Nirmala Sitharaman Speech Highlights Updates (आम बजट 2025-26 हाईलाइट्स):वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी 2025) को मोदी 3.0 का यूनियन बजट (Union Budget) पेश कर दिया है। मोदी 3.0 सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई 2024 को सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया था। वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे।

Budget 2025 Announcement | Railway Budget 2025 Highlights

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में एक तरफ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने की घोषणा की, वहीं दूसरी तरफ अगली पीढ़ी के सुधारों को खाका पेश किया है। उन्होंने नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा की। साथ ही कर स्लैब में भी बदलाव किया गया है।

Income Tax Slabs and Rates 2025 : Check Here

New Income Tax Slab

इनकमटैक्स रेट
0-4 लाख तक की इनकम पर टैक्सNil (कोई टैक्स नहीं)
4-8 लाख की इनकम पर टैक्स5 प्रतिशत
8-12 लाख की इनकम पर टैक्स10 प्रतिशत
12-16 लाख की इनकम पर टैक्स15 प्रतिशत
16-20 लाख की इनकम पर टैक्स20 प्रतिशत
20-24 लाख की इनकम पर टैक्स25 प्रतिशत
24 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स30 प्रतिशत
Live Updates
17:05 (IST) 31 Jan 2025
Budget 2025 LIVE Updates: बजट में गरीब, मध्यम वर्ग और महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा का संकेत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले अपनी सरकार के दृष्टिकोण को सामने रखते हुए शुक्रवार को संकेत दिया कि इस दफा गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा की जा सकती है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन मोदी ने मीडिया को दिए अपने पारंपरिक संबोधन की शुरुआत धन और समृद्धि से जुड़ी देवी लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए की और यह प्रार्थना भी की कि आगामी आम बजट के मद्देनजर देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे। धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों से मुक्त महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय बजट सत्र के दौरान लिए जाएंगे।

17:00 (IST) 31 Jan 2025
Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री से टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें

बजट में टैक्सपेयर्स को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें है और नए रिजीम के तहत टैक्स छूट सीमा 10 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। आज हम आपको बता रहे हैं पिछले 10 सालों में इनकम टैक्स स्लैब रेट क्या रहा है?

16:22 (IST) 31 Jan 2025
Budget 2025 LIVE Updates: सुबह 11 बजे बजट संबोधन

बजट 2025 को कल सुबह संसद पटल पर रखा जाएगा। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का भाषण शुरु होगा और इसे घर बैठे लाइव देखा जा सकेगा।

16:04 (IST) 31 Jan 2025
Budget 2025 LIVE Updates: निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। उनका एक वित्त मंत्री के तौर पर यह लगातार आठवां बजट होगा। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे। मोरारजी के नाम कुल 10 बजट पेश करने का रिकॉर्ड है।

15:44 (IST) 31 Jan 2025
Budget 2025 LIVE Updates: बजट का काउंटडाउन शुरु

बजट 2025 के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कल सबकी निगाहें देश के आम बजट पर रहेंगी। आम जनता को इस बार वित्त मंत्री से बजट में महंगाई से राहत देने वाले कुछ ऐलान किए जाने की उम्मीद है।

15:43 (IST) 31 Jan 2025
Budget 2025 LIVE Updates: कल आएगा देश का बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी, शनिवार को देश का यूनियन बजट 2025 पेश करेंगी।