Uber e-auto Service launched in Ayodhya: देश की सबसे बड़ी कैब प्रोवाइडर में से एक Uber ने अयोध्या में इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा सर्विस की शुरुआत कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उबर ऑटो को हरी झंडी दिखाकर e-auto सर्विस लॉन्च की। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha) से पहले कंपनी ने उबर ई-ऑटो सर्विस पेश की है।

ई-ऑटो के लॉन्च के बाद कंपनी अयोध्या में UberGO यानी अपने सबसे किफायती कैब सर्विस भी लॉन्च करेगी। Uber Intercity को भी जल्द अयोध्या में उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस के साथ अयोध्या के लोग और श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में कहीं भी आसानी से ट्रैवल कर सकेंगे।

उबर का कहना है कि अयोध्या में कैब सर्विस के एक्सपेंशन के साथ ही देश के विकास में सहयोग होगा। और यह कंपनी ज्यादा से ज्यादा रीजनल मार्केट में अपने कदम बढ़ाने पर फोकस करेगी।

उबर इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘हम अयोध्या में अपनी सर्विसेज का विस्तार करके खुश हैं क्योंकि लाखों लोग यहां ट्रैवल के लिए आने वाले हैं। इस एक्सपेंशन के साथ हम टूरिस्ट और श्र्द्धालुओं के लिए ना केवल आसान आवाजाही मुहैया करा रहे हैं बल्कि प्रदेश में कई दूसरी जगहों पर भी यह सर्विस उपलब्ध कराने के रास्ते खोल रहे हैं। ‘

बता दें कि फिलहाल देशभर के 125 से ज्यादा शहरों में उबर अपनी सर्विसेज ऑफर करती है।