भारतीय रेलवे ने आज यानी 26 दिसंबर 2025 से नया किराया स्ट्रक्चर लागू कर दिया है। पिछले छह महीनों में ये दूसरी बार रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की है। हालांकि रेलवे ने साफ कर दिया है किजिन यात्रियों ने 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक कर लिया है, उनसे कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।

जनसत्ता की सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (I&P) दिलीप कुमार ने इस डेवलपमेंट को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “नया किराया स्ट्रक्चर 26 दिसंबर, 2025 को या उसके बाद टिकट जारी करने पर लागू होगा।

220 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, तैयार होने वाला है पहला हाई-स्पीड रेलवे ट्रैक, जानें क्या है रेलवे का प्लान

इंडियन रेलवे का किराया चार्ट 2025

बदले हुए ट्रेन किराए के तहत, नॉन-AC कोच में 500 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों को 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। नेशनल ट्रांसपोर्टर ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोच में किराया 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिया है, जबकि एसी क्लास का किराया भी 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिया गया है।

सबअर्बन सर्विस, सीज़न टिकट और 215 किमी तक की सेकंड क्लास ऑर्डिनरी यात्राओं के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं

बदले हुए किराए के स्ट्रक्चर के तहत, सबअर्बन सर्विस और सीज़न टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में, 215 किमी तक की यात्राओं के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

रेल यात्री ध्यान दें: अनारक्षित टिकट में कब जरूरी होगी फिजिकल कॉपी? जानें रेलवे के नियम

बड़ी ट्रेन सर्विस के मौजूदा बेसिक किराए

रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल, और साधारण नॉन-सबअर्बन सर्विस (AC MEMU/DEMU को छोड़कर, जहां लागू हो) समेत बड़ी ट्रेन सर्विस के मौजूदा बेसिक किराए को मंज़ूर क्लास-वाइज़ बेसिक किराए में बढ़ोतरी के हिसाब से बदला गया है। यह बदलाव सभी लागू क्लास में एक जैसा और सोच-समझकर किया गया है।’

रिजर्वेशन फीस या सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं

नेशनल ट्रांसपोर्टर ने एक बयान में कहा कि रिज़र्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज वगैरह के चार्ज में कोई बदलाव नहीं होगा। उसने कहा, “ऐसे चार्ज, जहां भी लागू होंगे, अलग से लगते रहेंगे।”

इंडियन रेलवे जीएसटी डिटेल्स

नेशनल ट्रांसपोर्टर ने आगे कहा कि GST समय-समय पर जारी इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार लगाया जाता रहेगा।

इंडियन रेलवे किराया राउंडिंग नियम

इसमें कहा गया है कि किराए को राउंड ऑफ करना मौजूदा प्रिंसिपल्स के अनुसार ही किया जाता रहेगा।

टर्म्स एंड कंडीशंस

रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर में कहा कि समय-समय पर जारी इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार, बाकी टर्म्स एंड कंडीशंस में कोई बदलाव नहीं होगा।

पुराने टिकटों पर रिवाइज्ड किराया लागू नहीं होगा

इसमें कहा गया है कि जो टिकट पहले से रिवाइज्ड रेट्स पर जारी किए गए हैं, उन पर रिवाइज्ड किराया लागू नहीं होगा। इसलिए, 26 दिसंबर, 2025 को या उसके बाद की यात्राओं के लिए किराए में कोई अंतर ऐसे टिकटों के रिजर्वेशन चार्ट में नहीं दिखाया जाएगा।

रेलवे ने कहा, “जिन टिकटों को पहले से रिवाइज्ड रेट्स पर जारी किया गया है, उन पर रिवाइज्ड किराया लागू नहीं होगा। इसलिए, ऐसे टिकटों पर 26.12.2025 को या उसके बाद की यात्रा के किराए में अंतर रिजर्वेशन चार्ट में नहीं दिखाया जाएगा।”

TTEs के जारी किए गए टिकटों पर बदले हुए रेट लगेंगे

रेलवे ने साफ किया है कि आज से ट्रेनों या स्टेशनों पर TTEs या टिकट-चेकिंग स्टाफ के जारी किए गए किसी भी नए टिकट पर बदले हुए रेट लगेंगे।

रेलवे स्टेशनों पर नए किराए की लिस्ट दिखाई जाएगी

नेशनल ट्रांसपोर्टर ने कहा, ‘स्टेशनों पर यात्रियों को दिखाई जाने वाली किराया लिस्ट को भी बदला जाएगा, जिसमें 26 दिसंबर 2025 से लागू नया किराया दिखाया जाएगा। मैनुअल टिकटिंग सिस्टम और PRS, UTS, वगैरह में जो बदलाव करने की जरूरत है, उन्हें पक्का किया जाएगा।’