Train ticket cancellation charges: पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों तक के लॉकडाउन के ऐलान के बाद अब रेलवे ने भी 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों के संचालन को रोक दिया है। इस बीच 14 अप्रैल तक ट्रेन टिकट कराने वाले लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। अब ऐसे लोग सफर नहीं कर पाएंगे, लेकिन ट्रेन टिकट के कैंसल कराने को लेकर रेलवे ने बड़ी राहत दी है। 14 अप्रैल तक के टिकटों को कैंसल कराने की जरूरत नहीं है। यात्रियों को उनके टिकट की राशि अपने आप ही रिफंड हो जाएगी। आईआरसीटीसी ने यह जानकारी दी है।

रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने बताया कि ट्रेनों के टिकट कैंसल करने को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं, लेकिन हम स्पष्ट करते हैं कि यात्रियों को पूरा रिफंड ऑटोमेटिक ही मिल जाएगा। आईआरसीटीसी ने कहा, ‘यूजर की तरफ से टिकट को कैंसल किए जाने की कोई जरूरत नहीं है। यदि यूजर खुद टिकट कैंसल करता है तो इस बात की आशंका है कि उसे रिफंड कम मिले। ऐसे में सलाह दी जाती है कि यात्री अपने टिकट खुद कैंसल न करें और समय का इंतजार करें। उनके टिकट अपने आप ही कैंसल माने जाएंगे और उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा।’

इसके अलावा रेलवे ने काउंटर से लिए गए रेल टिकटों को कैंसल कराने के लिए 21 जून तक की तारीख तय की है। इन टिकटों पर भी पूरा रिफंड मिलेगा। बता दें कि ट्रेन के कैंसल होने पर यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड मिलता है। हालांकि यात्रा के दिन से पहले ही यदि यात्री अपनी तरफ से ही टिकट को कैंसल करता है तो उसका चार्ज कटताा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आईआरसीटीसी ने यह अपील की है।

गौरतलब है कि रेलवे ने पहले 31 मार्च तक यात्री ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई थी, लेकिन अब पीएम मोदी की ओर से 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?