देश के टॉप 10 में से 9 फर्मो ने एक सप्ताह में 2.12 लाख करोड़ रुपये अपने मार्केट कैप में जोड़े हैं। इसमें से HDFC बैंक और TCS ने सबसे अधिक राशि जोड़ी है। पिछले हफ्ते, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 844.68 अंक या 1.38 प्रतिशत तक बढ़ा है। वहीं टॉप -10 फर्म में से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) एकमात्र पिछड़ गया।
शीर्ष 9 फर्मों ने पिछले सप्ताह अपने मार्केट कैप में कुल 2,12,478.82 करोड़ रुपये जोड़े हैं। एचडीएफसी बैंक ने 63,462.58 करोड़ रुपये ऐड किया है, जिससे इसका वैल्यूएशन 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का वैल्यूएशन 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
अडानी की कंपनी में इतना पाया मुनाफा
HDFC का मार्केट कैपिटल 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इंफोसिस का एम-कैप 23,626.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,650.10 करोड़ रुपये और अडानी एंटरप्राइजेज 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
आईसीआईसीआई को भी हुआ फायदा
इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एम कैप 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया है। ICICI बैंक का एम-कैप 877.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,192.05 करोड़ रुपये हो चुका है।
इस कंपनी के मार्केट कैप में हुआ नुकसान
मार्केट कैप में नुकसान की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये रह चुका है। इसके अलावा, सभी कंपनियों ने मुनाफा कमाया है। बता दें कि हर सप्ताह में बीएसई के तहत टॉप 10 कंपनियों का आंकड़ा शेयर किया जाता है, जिससे पता चलता है कि कौन सी कंपनियों ने मार्केट कैप में कितना मुनाफा दर्ज किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीड सबसे मूल्यवान कंपनी
गौरतलब है कि टॉप 10 फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में उभरी, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा है।