Bank Holiday Today: आज महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका(BMC) चुनाव हैं। महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव के चलते राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित की है। क्योंकि, बैंक की छुट्टी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से घोषित की जाती है। इसके चलते कई लोग जिन्हें किसी काम से आज बैंक जाना है। उन लोगों को काफी कन्फ्यूजन है कि आज बैंक खुले है या नहीं…
कब आएंगे लाड़ली बहना योजना के 1500 रुपये, आपको मिलेंगे या नहीं? ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
आज बैंक बंद है या खुले?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने के लिए बैंक की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, 15 जनवरी 2026 को उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/मकर संक्रांति/महाराष्ट्र में नगर निगमों के चुनाव के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, विजयवाड़ा, बेलापुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर में बैंक की छुट्टी है।
बता दें कि इन छुट्टियों को आरबीआई नेसतीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।
बेटियों के भविष्य की मजबूत नींव! केंद्र व राज्य सरकारें चला रही ये 4 सरकारी योजनाएं; चेक करें लिस्ट
छुट्टी के दिन भी मिलती हैं ये सुविधाएं
भले ही आज बैंक की छुट्टी है। लेकिन आपको कुछ डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं मिलती रहती है। इसमें यूपीआई से लेकर नेट बैंकिंग तक शामिल है। आप बैंक की छुट्टी के दिन भी आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर और पैसे मांगा भी सकते हैं। इसके अलावा आपको बिजली, पानी और डीटीएच जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान आदि की भी सुविधा मिलती है।
