Today Bank Holiday: आज खर्ची पूजा की वजह से बैंक की छुट्टी रहने वाली है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की तरफ से जारी बैंक छुट्टियां केवल कुछ राज्यों में मान्य होती हैं। ऐसे में अगर आपको आज बैंक में कोई काम है तो यह जान लें कि आपके शहर में बैंक खुले है या बंद है, आइए जानते हैं…
आज बैंक खुले है या बंद?
आरबीआई की तरफ से जारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट के अनुसार, आज यानी 3 जुलाई 2025 को त्रिपुरा में खर्ची पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि खर्ची पूजा त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक काफी महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है, यह त्यौहार 14 देवताओं की पूजा के लिए समर्पित है। इस त्यौहार को जुलाई के महीने में अमावस्या के 8वें दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार त्रिपुरा के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। जांच पूरी होने तक नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड!
जुलाई 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट (July 2025 Bank Holiday List)
– 5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन मनाने के लिए जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
– 6 जुलाई: रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी।
– 12 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार के वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 13 जुलाई: रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी।
– 14 जुलाई: मेघालय में बेह दीनखलाम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
– 16 जुलाई: उत्तराखंड में हरेला के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
– 17 जुलाई: मेघालय में यू तिरोत की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
– 19 जुलाई: त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
– 20 जुलाई: रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी।
– 26 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार के वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 27 जुलाई: रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी।
– 28 जुलाई: सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टी होने पर भी मिलती रहेगी ये सुविधाएं
आप बैंक की छुट्टी होने पर भी नेट बैंकिंग, UPI जैसी कई सारी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए काम की खबर
हर वर्ष आरबीआई ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। इस वजह से अगर आपको कोई बड़ा लेन-देन करना है , तो छुट्टी की लिस्ट देखकर पहले ही प्लानिंग कर लें।