Today Bank Holiday: आज (29 मई 2025) को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है। मेवाड़ के योद्धा के जन्म के उपलक्ष्य में आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ जगहों पर बैंकों में छुट्टी दी है। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में, गुरुवार, 29 मई, 2025 को शिमला में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर (RBI Holiday Calendar) के अनुसार, देश के बाकी हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी, जबकि ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं देश भर में पूरी तरह से चालू रहेंगी।

29 मई को आज बैंक खुले हैं या बंद?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाई जाने वाली उनकी जयंती इस साल उनकी ग्रेगोरियन जन्मतिथि 9 मई के बजाय 29 मई को है। आरबीआई की मई 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, यह महीने की छठी रीजनल छुट्टी है। इससे पहले मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम की जयंती जैसे कार्यक्रमों के लिए छुट्टियां मनाई जाती थीं।

भारतीय मूल के इस शख्स को Google ने ऑफर किए थे 855 करोड़ रुपये, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

चालू रहेंगी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं

शिमला में फिजिकल बैंकिंग सेवाएं दिनभर के लिए बंद रहेंगी। वहीं डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज सामान्यतौर पर चालू रहेंगी। पूरे भारत में ग्राहक NEFT, RTGS, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। फंड ट्रांसफर, चेकबुक और कार्ड रिक्वेस्ट, खाता रखरखाव जैसी ऑनलाइन सेवाएं अप्रभावित रहेंगी।

कम निवेश में होगी बंपर कमाई! सिर्फ 5000 रुपये में शुरू हो जाएगा ये शानदार बिजनेस

Bank Holidays in June 2025

जून 2025 में देशभर में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इन छुट्टियों में रीजनल फेस्टिवल, रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की नियमित छुट्टियां शामिल हैं।

आरबीआई राज्य सरकारों के साथ मिलकर सालाना इस हॉलिडे शेड्यूल तैयार करता है और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करता है। देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक हर रविवार के साथ-साथ हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं।

1 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद
6 जून (शुक्रवार) – ईद-उल-अज़हा – केरल में बैंक बंद
7 जून (शनिवार)- बकरीद (ईद-उज-जुहा)- देशभर में बैंक बंद
8 जून (रविवार)-साप्ताहिक अवकाश
11 जून (बुधवार) – संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा – हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में बैंक बंद
14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार – देशभर में बैंक बंद
15 जून (रविवार)-साप्ताहिक अवकाश
22 जून (रविवार)-साप्ताहिक अवकाश
27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा/कांग – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद
28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार – सभी राज्यों में बैंक बंद
29 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
30 जून (सोमवार) – रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद