आज के समय में देश में वंदे भारत ट्रेन सबसे पसंदीदा ट्रेनों में से एक है। आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक सीटें की वजह से लोग इसमें सफर करना काफी पसंद करते हैं। लेकिन इन सुविधाओं का फायदा लेने के लिए लोगों को थोड़ा ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी टिप बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप अपने ट्रेन के किराएं में काफी बचत कर सकते हैं, आइए जानते हैं…

यूपी वालों के लिए गुड न्यूज! गोमती नगर-सहारनपुर वंदे भारत आज से शुरू, यहां जानें रूट, स्टोपेज, किराया समेत बाकी डिटेल

खाना न लेने पर किराया हो जाता है कम

आप जब आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए वंदे भारत ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो आपको कई सार विकल्प दिखाई देते हैं। इन्हीं विकल्पों में से एक Food/Beverages का ऑप्शन भी होता है।

यात्री आम तौर पर इसे बिना देखे ही “Yes” रहने देते हैं, जिससे टिकट की कीमत बढ़ जाती है। अगर आप “I don’t want Food/Beverages” का विकल्प चुनते हैं, तो आपके टिकट से खाने की कीमत हटा दी जाती है। जिससे आपके पैसे की बचत हो सकती है।

अब अयोध्या दूर नहीं! हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 8 घंटे में पहुंचा देगी राम नगरी, जानें रूट, स्टॉपेज, टाइमिंग व किराया

कितनी हो सकती है बचत?

इसे एक उदाहरण के जरिए समझा जा सकता है-

नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का चेयर कार कैटेगरी में किराया लगभग 1778 रुपए है। इसमें खाने की लागत भी शामिल होती है। अगर आप सफर के दौरान खाना नहीं लेना चाहते हैं तो फिर आप इस ऑप्शन को हटा सकते हैं। इससे आपका किराया करीब 1488 रुपए रह जाता है। इसका मतलब है कि यात्रियों को लगभग 290 रुपए तक की सीधी बचत हो जाती है।

नई दिल्ली से वाराणसी का सफर लगभग 8 घंटे का होता है ऐसे में कई लोग घर से अपना खाना लेकर जाते है। ऐसे में अगर आप इस ऑप्शन को हटाकर आसानी से पैसा बचा सकते हैं।

ट्रेन टिकट बुक करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

– आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय “Meal Choice” ऑप्शन पर जरूर ध्यान दें।
– आपको अगर ट्रेन में खाना नहीं चाहिए, तो ‘I don’t want Food/Beverages’ ऑप्शन सिलेक्ट करें।
– क्योंकि, इसे बाद में बदलना काफी मुश्किल होता है, इसलिए बुकिंग के समय ही इसे तय करें।