अरबपति एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। Tesla के लीडर और SpaceX के मुखिया मस्क दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। हाल ही में उनकी कार कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री की है। उनकी कंपनियां दुनियाभर में हजारों लोगों को रोजगर दे रही हैं लेकिन अपने कॉरपोरेट फाइनेंस यानी पैसे के हिसाब-किताब के लिए उनका भरोसा एक भारत से नाता रखने वाले एग्जिक्युटिव वैभव तनेजा पर है। जी हां, तनेजा को मस्क की नई लॉन्च हुई पॉलिटिकल पार्टी (America Party) के खजांची और कस्टोडियन ऑफ रिकॉर्ड्स (Treasurer and Custodian) बनाया गया है। इससे पहले वह टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर थे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से टेस्ला के बोर्डरूम तक का सफर

वैभव तनेजा भारत से हैं और उन्होंने 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई की। एक साल बाद वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए। उनकी एकेडिमिक जर्नी की उन्हें 2006 में अमेरिका ले गई जहां उन्हें प्रतिष्ठित CPA (Certified Public Accountant) क्वालिफिकेशन मिली। उनका ठोस फाइनेंशियलस फाउंडेशन उनके ग्लोबल करियर के लिए शुरुआती पॉइन्ट था।

72,000 सेल्फी लीक! महिलाओं के Tea App की करतूत से मचा हड़कंप, लोग बोले- ‘हर किसी को ऐप नहीं बनाना चाहिए’

तनेजा का प्रोफेशनल सफर की बात करें तो वह PricewaterhouseCoopers (PwC) में लगभग 17 वर्षों तक रहे जहां उन्होंने 500 से ज्यादा ग्राहकों के लिए आईपीओ फाइलिंग और वित्तीय रणनीतियों को संभाला। 2016 में वह सोलर एनर्जी कंपनी सोलरसिटी (SolarCity) से जुड़े, जिसका बाद में टेस्ला में विलय हो गया। 2017 तक वह पूरी तरह से टेस्ला इकोसिस्टम का हिस्सा बन गए और तेजी से रैंक में आगे बढ़े।

‘नोटों से खतरा है सावधान रहें…’ रॉबर्ट कियोसाकी की डराने वाली चेतावनी, नकद पैसे को बताया खतरा

मोटी आमदनी, बड़ी जिम्मेदारियां

2023 में उन्हें टेस्ला के CFO के रूप में नियुक्त किया गया और 2024 में उनका कुल पैकेज लगभग 139.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1,157 करोड़ रुपये था। दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेस सैलरी सिर्फ 400,000 अमेरिकी डॉलर था और बाकी स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स से था। टेस्ला में उनका प्रभाव और भी बढ़ गया है – वह टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt. Ltd) के निदेशक भी हैं। भारत में टेस्ला के ऑपरेशंस को शुरू करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब अमेरिका पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में, तनेजा पॉलिटिकल डोनेशन से लेकर खर्च ट्रैकिंग और नियामक अनुपालन तक सब कुछ मैनेज करेंगे। एक बार फिर मस्क ने तनेजा पर भरोसा किया है – इस बार न केवल टेस्ला के भविष्य के लिए बल्कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की फाइनेंशियल हेल्थ के लिए भी।