Jensen Huang surpassed Mukesh Ambani: एनवीडिया (Nvidia) के सीईओ जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) ने भारत के मुकेश अंबानी को अमीरी में पीछे छोड़ दिया है। जी हां, Forbes की रियल-टाइम बिलियनर्स की लिस्ट में जेनसेन हुआंग अब भारत के सबसे रईस शख्स से आगे निकल गए हैं। 119 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ हुआंग के साम्राज्य में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। हुआंग की संपत्ति में पिछले पांच सालों में 2280 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यही वजह है कि Nvidia की शानदार ग्रोथ के चलते कंपनी ने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल पब्लिक कंपनी के तौर पर अपनी जगह मजबूत की है। चलिए बात करते हैं जेनसेन हुआंग के कारोबार की।

एनवीडिया की सक्सेस स्टोरी (Nvidia Success Story)

साल 1993 में हुआंग ने एनवीडिया की स्थापना की थी। और तभी से वह कंपनी के सीईओ और प्रेसिडेंट के पद पर हैं। उनकी लीडरशिप में Nvidia का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 177 फीसदी बढ़ा है और फिलहाल 3.33 ट्रिलियन डॉलर पर है। कंपनी की इस ग्रोथ का श्रेय सबसे ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में कंपनी के दबदबे को जाता है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयरों भी खूब उछाल आया है और इसके चलते हुआंग की नेट वर्थ 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा तक बढ़ गई है।

Bank Holidays: सितंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, बैंकों में 15 दिन नहीं होगा काम, जानें आपके शहर में कब-कब सरकारी छुट्टी

1999 में एनवीडिया का initial public offering (IPO) आया था। इसके बाद से ही यह graphics processing units (GPUs) बनाने वाली कंपनी के साथ-साथ AI, डोटा सेंटर और सेल्फ-ड्राइविंग कार के ग्लोबल पावरहाउस में बदल गई। हाल ही में कंपनी में हुए स्टॉक स्पिलिट हुआ जिसके बाद शेयर का भाव 1200 जॉलर से गिरकर 130 डॉलर तक आ गया और निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना और आसान हो गया। इस गिरावट का फायदा यह हुआ कि कंपनी की मार्केट वैल्यू में और इजाफा हुआ।

इल्तिजा मुफ्ती की संपत्ति का हुआ खुलासा, जानें कितनी दौलत की मालकिन हैं महबूबा मुफ्ती की बेटी

अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फासला

2024 की शुरुआत में फोर्ब्स ने हुआंग की नेट वर्थ करीब 77 बिलियन डॉलर आंकी थी। लेकिन हाल ही में एनवीडिया के मार्केट कैप में हुई बढ़त के बाद अरबपतियों की लिस्ट में वह ऊपर आ गए। हुआंग अब स्टीव बालमर (माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO) से एक स्थान नीचे हैं लेकिन उन्होंने भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी को जरूर पछाड़ दिया है।

आने वाले बदलाव और एसेट मैनेजमेंट

हुआंग ने हाल ही में अपने हिस्से के कुछ एनवीडिया शेयर्स को बेचने का फैसला किया है। एक लेटेस्ट सिक्यॉरिटीज फाइलिंग से खुलासा हुआ कि उनकी योजना मार्च 2025 से पहले 600,000 शेयरों को बेचने की है। उनके इस फैसले से कंपनी में उनके 3 प्रतिशत हिस्सेदारी थोड़ी कम हो सकती है। 2019 की बात करें तो ग्लोबल वेल्थ लिस्ट में उन्हें 546वां नंबर मिला था और उस समय उनकी नेट वर्थ 5 बिलियन डॉलर थी। पिछले साल उन्होंने लंबी छलांग लगााई और वह दुनिया के 76वें अरबपति बन गए।

जेनसेन हुआंग की दौलत में इजाफे के अलावा भारतीय अरबपति गौम अडानी की संपत्ति में भी जमकर इजाफा हुआ है। अडानी की दौलत साल 2024 में ही 19.6 बिलियन डॉलर बढ़ी है और वह कुल 104 बिलियन की नेट वर्थ के साथ अरबपतियों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 115.6 बिलियन डॉलर है।