पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और निर्माण करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि यहां आपके बजट आने वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में बताया जा रहा है। जो कम दाम के साथ ही सिंगल चार्ज में शानदार रेंज देती है। ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स आपको 70,000 रुपये से कम कीमत के अंदर आती हैं। आइए जानते हैं इन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में…

एम्पीयर मैग्नस EX
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में 69,174 रुपये है, यह सिर्फ 1 वेरियंट और 1 कलर में उपलब्ध है। Ampere Magnus EX इसके मोटर से 1200 W का पॉवर जेनरेट करता है। मैग्नस EX का दावा है कि यह 10 सेकंड में 0-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 55 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति का दावा करती है। 60V/28Ah बैटरी पैक के साथ आता है। यह पांच से छह घंटे के अंदर पूरी तरह चार्ज हो जाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर लिस्ट में कीलेस एंट्री, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर की रफ्तार देती है।

Hero Electric Optima
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की शुरुआती कीमत भारत में 51,576 रुपये है। यह 2 वेरियंट सिटी स्पीड (HX) और कम्फर्ट स्पीड (LX)और 4 रंगों में उपलब्ध है। Hero Electric Optima अपने मोटर से 250 W का पॉवर जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को पूरी तरह से रिचार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। एचएक्‍स की हाई स्‍पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक चलती है। स्कूटर के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: आप भी उठाना चाहते हैं अटल पेंशन योजना का लाभ तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Ampere REO
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में 45,626 रुपया है। यह 2 वेरियंट और 4 रंगों में उपलब्ध है। Ampere REO मोटर से 250 W का पॉवर जेनरेट होता है। एम्पीयर रियो फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ आता है। आरईओ एम्पीयर द्वारा पेश किए गए वी48 का एक स्टाइलिश संस्करण है। यह दो बैटरी विकल्पों, लेड-एसिड और लिथियम-आयन में उपलब्ध है। REO में 48 V/24 Ah बैटरी दिया गया है। जो 45-50 किमी की रेंज की पेशकश करता है। यह पूर्ण चार्ज के लिए लगभग 8-10 घंटे का समय लेता है। इसकी रेंज की बात करें तो यह 60 से 65 किलोमीटर की रेंज देता है।