आधिकारिक तौर पर भारत में एंट्री के एक महीने बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। आपको बता दें कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है।
टेस्ला के निवेश की घोषणा के बाद बिटकॉइन की कीमत 15 फीसदी की तेजी के साथ 44,141 डॉलर पर पहुंच गई है। टेस्ला ने कहा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स के लिए डिजिटल क्वॉइन में पेमेंट्स लेना शुरू करेगी। यह पहला मौका है जब बिटकॉइन की कीमतें 44,000 डॉलर के पार पहुंची हैं। हाल ही में टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पेज पर #bitcoin टैग भी जोड़ा था।
206 बिलियन डॉलर संपत्तिः ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क दौलतमंद अरबपतियों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। एलन मस्क की कुल संपत्ति 206 बिलियन डॉलर है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (194 बिलियन डॉलर ) दूसरे स्थान पर हैं। अगर मुकेश अंबानी की बात करें तो वह 12वें सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 75.5 बिलियन डॉलर के करीब है।
भारत में एंट्री का ये है प्लान: एलन मस्क ने अब इंटरनेट मार्केट पर कब्जा करने के प्लान को पूरा करने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। एलन मस्क अपनी योजना में अगर सफल रहते हैं तो भारत से रिलायंस Jio जैसी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आपको बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला ने पिछले महीने बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही मस्क की टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारत में एंट्री कर ली है।