टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई है।
कंपनी का शेयर शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को 0.58% की तेजी के साथ 650.40 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद 646.65 के मुकाबले तेजी के साथ 647.25 रुपये के स्तर पर खुला था।
टाटा टेक के वित्तीय नतीजे
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही के लगभग 169 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल (YoY) 96% गिरकर 6.6 करोड़ रुपये रह गया।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कंसो ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,365.73 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,317.38 करोड़ रुपये था। यह वार्षिक आधार पर 3.54% की तेजी है। अक्टूबर-दिसंबर 2025 की तिमाही में कुल व्यय पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज किए गए 1,119.31 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,217.99 करोड़ रुपये हो गया। वही, ईबीआईटीडीए मार्जिन 14.1% रहा।
टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 0.01 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 6.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 11.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर करीब 19.40 फीसदी गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 26,389.56 करोड़ रुपये है।
29 नवंबर 2023 को मार्केट में लिस्ट हुई थी कंपनी
19 साल बाद बाजार में टाटा का पहला IPO 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुआ था। टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर्स गुरुवार (30 नवंबर 2023) को एक्सचेंज पर 140 प्रतिशत (700 रुपये तक) के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। NSE और BSE पर टाटा टेक के स्टॉक ने 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1200 रुपये पर शुरुआत की थी। टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 56,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिलाइजेशन के साथ लिस्ट हुआ था। टाटा टेक्नोलॉजीज के 3042 करोड़ रुपये IPO को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा की बोली मिली थी।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
