Tata Technologies IPO Listing: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और 19 साल बाद बाजार में टाटा का पहला IPO आज (29 नवंबर 2023) को लिस्ट हो गया। टाटा का आईपीओ आते ही बाजार में छा गया और इसका रेट इश्यू प्राइस से सीधे लगभह ढाई गुना पर पहुंच गया। टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर्स गुरुवार (30 नवंबर 2023) को एक्सचेंज पर 140 प्रतिशत (700 रुपये तक) के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। बता दें कि NSE और BSE पर टाटा टेक के स्टॉक ने 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1200 रुपये पर शुरुआत की।

टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 56,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिलाइजेशन के साथ लिस्ट हुआ। बता दें कि यह Tata Elxi से ज्यादा है इसकी वैल्यू 52,000 करोड़ रुपये है।

बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के 3042 करोड़ रुपये IPO को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा की बोली मिला। ऑफर फॉर शेयर्स का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन करीब 70 गुना रहा। बता दें कि टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था यानी कंपनी को इसका कोई पैसा नहीं मिलेगा।

रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) के लिए रिजर्व रखे गए कोटा को 16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल ग्राहकों से मिला सब्सक्रिप्शन 203 गुना रहा।

बता दें कि टाटा टेक के आईपीओ के लिए रिकॉर्ड 73.58 लाख आवेदन मिले। इससे पहले LIC के IPO के लिए मई 2022 में 73.38 लाख आवेदन मिले थे।

Tata Technologies

टाटा टेक्नोलॉजीज की बात करें तो कंपनी के साथ 11000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर भी हैं। टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए यह IPO खास है। क्योंकि टाटा टेक IPO का 10 प्रतिशत हिस्सा टाटा मोटर्स के एलिजिबल शेयरधारकों (पब्लिक इक्विटी शेयरहोल्डर) के लिए रखा गया है।

टाटा टेक्नोलॉजीज का 75 प्रतिशत रेवेन्यू ऑटोमोटिव सेक्टर से जेनरेट होता है।