टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी पिछले वित्त वर्ष के दौरान पॉवरट्रेन टेक्नोलॉजी से जुड़े रिकॉर्ड 125 पेटेंट जमा करने में सफल रही है। यह पिछले वित्त वर्ष के दौरान किसी भी ऑटो कंपनी की ओर से जमा कराए गए पेटेंट्स की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, कंपनी के इतिहास में भी यह पहली बार है जब कंपनी ने इतनी बड़ी संख्या में पेटेंट जमा कराए हैं।

कंपनी की ओर से इस पर बयान जारी कर कहा गया कि जमा कराए गए पेटेंट में पारंपरिक और न्यू एनर्जी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी, बॉडी इन व्हाइट (BIW) और ट्रिम्स के साथ वाहनों के लिए नए सिस्टम आदि से जुड़े इनोवेशन शामिल है। आगे कंपनी ने कहा नियामक की ओर से उसके 56 पेटेंट को मंजूर दी गई है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष राजेंद्र पेटकर ने कहा कि हमने नई ऊर्जा समाधान, सुरक्षा, उत्पाद प्रदर्शन, स्वामित्व की लागत और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीकों और सुविधाओं के साथ नए मानक स्थापित करने की विरासत विकसित की है।

वहीं, बता दें कंपनी का कहना है कि हाल ही कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट केंद्रों ने हाल ही में कई सम्मान अपने नाम किए हैं। इसमें पर्यावरण सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करने के लिए सीआईआई के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2021 में सीआईआई ग्रीनको पुरस्कार, क्वालिटी सर्कल्स 2021 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्कृष्टता पुरस्कार वहीं, 2021 में क्वेस्टल की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आईपी एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया था।

इलेक्ट्रिक वाहनों में नंबर 1 टाटा: टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार मार्किट में भारत की नंबर 1 कंपनी बन गई है। इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 82 फीसदी रही है जो वित्त वर्ष 19 में करीब 18 फीसदी थी।

आकंड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 19 में कंपनी ने 350, फिर वित्त वर्ष 20 में 1,300, वित्त वर्ष 21 में 4,200 जबकि वित्त वर्ष 22 में 19,000 के भी अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 23 में 50,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य रखा है।