Tata Capital IPO Listing Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल के आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। इस इश्यू को कुल मिलाकर 1.96 गुना सब्सक्राइब किया गया था। टाटा कैपिटल ने प्रति शेयर 310 से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और शेयर बीएसई और एनएसई पर 330 रुपये पर लिस्ट हुआ यानी निवेशकों को करीब 1.23 फीसदी का मामूली फायदा हुआ…

शेयरों में दिख रही गिरावट

टाटा कैपिटल का शेयर शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 0.94% या 3.10 रुपये की गिरावट के साथ 326.90 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

EPFO की EDLI स्कीम: बिना एक रुपया दिए मिलता है लाखों का बीमा कवर, जानें क्लेम करने का तरीका

टाटा कैपिटल आईपीओ डिटेल

टाटा कैपिटल का ₹15,511.87 करोड़ का आईपीओ 6-8 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ ओवरऑल 1.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। टाटा कैपिटल के इस आईपीओ के तहत ₹6,846.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। वही, 26,58,24,280 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। इसकी फेस वैल्यू ₹10 है।

नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी टियर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने में करेगी। वही, ऑफर फॉर सेल (OFS) का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है।

आईपीओ का मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल, बीएनपी परिबास, सीटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी सिक्योरिटी एंड कैपिटल मार्केट (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, जेपी मॉर्गन इंडिया, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और एक्सिस कैपिटल को नियुक्त किया गया।

अजब-गजब: 1638 क्रेडिट कार्ड रखने वाले इस भारतीय ने बना दिया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

टाटा कैपिटल आईपीओ डिटेल

टाटा कैपिटल आईपीओडिटेल
प्राइस बैंड310-326 रुपये
आईपीओ डेट6-8 अक्टूबर
जीएमपी10 रुपये
आईपीओ अलॉटमेंट डेट9 अक्टूबर
लिस्टिंग डेट13 अक्टूबर

टाटा कैपिटल के बारे में

टाटा कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) कंपनी है। यह कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, कंज्यूमर लोन, कॉमर्शियल फाइनेंस जैसी सर्विसेज ऑफर करती है। इसके देश भर में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 1,516 ब्रांचेज हैं।

आज गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 451.82 अंक गिरकर 82,049 पर आ गया; वही, एनएसई निफ्टी 109.55 अंक गिरकर 25,175.80 पर आ गया।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]