Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Limited) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। 2025 में अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में एक टाटा कैपिटल का पब्लिक ऑफर सोमवार, 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू, जबकि शेष 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जायेंगे।
Tata Capital IPO: कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड
एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड ने इश्यू के लिए 310 से 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
टाटा कैपिटल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा?
टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह सब्सक्रिप्शन 8 अक्टूबर को समाप्त होगा।
50 की उम्र तक तैयार हो जाएगा 5 करोड़ का फंड! SIP ऐसे बनाएगा आपको करोड़पति
टाटा कैपिटल का आईपीओ का कितना है लॉट साइज?
इसमें रिटेल निवेशक न्यूनतम 46 शेयरों की बोली वाले लॉट में निवेश कर सकते हैं। एक रिटेलर को एक लॉट के लिए अप्लाई करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,996 (ऊपरी कीमत के आधार पर) की जरूरत होगी।
Tata Capital IPO: जरूरी बातें
ऊपरी प्राइस बैंड यानी 326 रुपये प्रति शेयर पर यह इश्यू करीब 15,512 करोड़ रुपये का होगा। इस आईपीओ के तहत शेयरों की कुल संख्या का 50% योग्य संस्थागत खरीददारों (QIBs) और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए है। शेष 35% रिटेल निवेशकों के लिए है। ऊपरी प्राइस बैंड पर टाटा कैपिटल के इश्यू के बाद का मार्केट कैप ₹1.38 लाख करोड़ होगा।
सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका! सैलरी-पेंशन बढ़ने में होगी दो साल की देरी?
टाटा कैपिटल के आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्तूबर को फाइनल किए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा। लिस्टिंग डेट 13 अक्टूबर, 2025 तय की गई है। इसका बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और इस इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
टाटा कैपिटल आईपीओ जीएमपी (Tata Capital IPO GMP)
ग्रे मार्केट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स के अनुसार, फिलहाल टाटा कैपिटल के आईपीओ का GMP 28 रुपये है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]