Justice Surya Kant vs B.R. Gavai Networth: जस्टिस सूर्य कांत ने आज (24 नवंबर 2025) को भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने, बिहार मतदाता सूची संशोधन और पेगासस स्पाइवेयर मामले सहित कई महत्वपूर्ण सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में अहम भूमिका निभाई है। वह जस्टिस बी.आर. गवई की जगह पदभार संभालेंगे जो आज सेवानिवृत्त हो गए। महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे और संवैधानिक कानून की गहरी समझ के लिए पहचाने जाने वाले जस्टिस सूर्य कांत देश के सबसे रईस न्यायाधीशों में से एक माने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित उनकी संपत्ति की जानकारी से यह पता चला है।

जस्टिस सूर्य कांत नेट वर्थ (Justice Surya Kant’s net worth)

आधिकारिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक, जस्टिस सूर्य कांत के पास 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) हैं। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड में भी 4.23 करोड़ रुपये है। हालांकि, उनके खुद के नाम पर कोई वाहन नहीं है लेकिन उनकी पत्नी एक WagonR कार की मालकिन हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश के पास 6 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज और दो प्लॉट्स हैं। उनके पास चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक-कनाल का घर और न्यू चंडीगढ़ की Eco City-II में 500 गज का प्लॉट भी है।

पूर्व सीजेआई गवई ने रिटायर होते ही छोड़ी ये सरकारी सुविधा, कायम की नयी मिसाल

जस्टिस सूर्य कांत के पास चंडीगढ़ के सेक्टर 18-C में 192 वर्ग गज का भी एक घर है। इसकेअलावा पंचकूला के गोलपुरा गांव में 13.5 एकड़ की कृषि योग्य भूमि है। जस्टिस सूर्य कांत के पास गुरुग्राम के पास गुरुग्राम सुशांत लोक-I में 300 वर्ग गज का एक प्लॉट, DLF-IIमें 250 वर्ग गज का एक घर और नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 285 वर्ग गज में एक घर भी है। हिसार के रहने वाले जस्टिस सूर्य कांत के पास पेटवाड़ में 12 एकड़ की जमीन भी है। उनके पास पेटवाड़ और Hisar Urban Estate-II में पैतृक घर में भी एक-तिहाई हिस्सा है।

गोल्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट में भारी निवेश

जस्टिस सूर्य कांत और उनके परिवार के पास 1.1 किलोग्राम गोल्ड और 6 किलो चांदी है। उनकी पत्नी के PPF अकाउंट में 49.9 लाख रुपये व GPF अकाउंट में 3.74 करोड़ रुपये जमा हैं। उनकी दोनों बेटियों के पास 100-100 ग्राम सोना है। बड़ी बेटी के पास 34 लाख रुपये की वैल्यू वाली 8 एफडी और 47 लाख रुपये पीपीएफ में जमा हैं। जबकि छोटी बेटी के नाम पर 25 लाख रुपये की सात एफडी और 47 लाख रुपये पीपीएफ में हैं।

जस्टिस बी.आर. गवई नेटवर्थ (Justice B.R. Gavai’s net worth)

14 मई 2025 को मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने वाले जस्टिस बी.आर. गवई ने भी अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की थी। उनके बैंक खातों में कुल 19.63 लाख रुपये और पीपीएफ खाते में 6.59 लाख रुपये जमा हैं। उनकी अचल संपत्ति में दक्षिण दिल्ली स्थित दो बेडरूम वाला एक डीडीए फ्लैट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम का एक फ्लैट शामिल है। इसके अलावा गुरुग्राम में स्थित चार बेडरूम के एक फ्लैट में उनकी 56% हिस्सेदारी है, जबकि उनकी बेटी के पास शेष 44% हिस्सा है। हिमाचल प्रदेश में विभाजन से पहले के एक पैतृक घर में भी उनका हिस्सा मौजूद है।

इन सबके अलावा जस्टिस गवई को महाराष्ट्र के अमरावती में एक मकान तथा मुंबई और दिल्ली में आवासीय फ्लैट भी मिले थे। उन्हें अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि भी विरासत में मिली है। उन्होंने अपनी संपत्ति घोषणा में 1.3 करोड़ रुपये की देनदारी का भी जिक्र किया है।