भारतीय मूल के स्टील दिग्गज लक्ष्मी एन. मित्तल (Lakshmi N. Mittal), जो वर्षों से लंदन में रहकर दुनिया भर में फैला अपना अरबों डॉलर का कारोबार संभालते रहे हैं, अब लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘सुपर रिच’ के लिए टैक्स में बदलाव की आशंका के चलते देश छोड़ रहे हैं। मित्तल परिवार की नेटवर्थ और उनका ग्लोबल स्टील कारोबार हमेशा सुर्खियों में रहा है और अब उनका यह कदम कारोबारी हलकों में नई चर्चा छेड़ रहा है।

लक्ष्मी मित्तल का शुरुआती जीवन और एजुकेशन

लक्ष्मी मित्तल का जन्म 1950 में राजस्थान के सादुलपुर एक साधारण परिवार में हुआ। वे बचपन से ही स्टील इंडस्ट्री से परिचित थे, क्योंकि उनके पिता एक छोटा सा स्टील का कारोबार चलाते थे। उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज पढ़ाई की है।

Dharmendra Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र? सैकड़ों करोड़ के थे मालिक

लक्ष्मी मित्तल का कारोबार

लक्ष्मी मित्तल ने साल 1976 में अपनी खुद की स्टील कंपनी स्थापित करने के लिए इंडोनेशिया का रुख किया। अटूट दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने अपने स्टील साम्राज्य का विश्व स्तर पर विस्तार किया। उनकी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि 2006 में तब हुई जब उन्होंने अपनी कंपनी मित्तल स्टील का आर्सेलर के साथ विलय करवाया, जिससे आर्सेलरमित्तल का गठन हुआ।

लक्ष्मी मित्तल नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार, 24 नवंबर, 2025 तक लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति 21 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वे दुनिया भर में 103वें सबसे अमीर व्यक्ति और भारत में 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 2025 की ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ के अनुसार, मित्तल ब्रिटेन के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति है। आर्सेलर मित्तल में मित्तल का महत्वपूर्ण स्वामित्व उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत है। इसके अतिरिक्त, उनके पास EFL चैंपियनशिप क्लब क्वींस पार्क रेंजर्स FC में हिस्सेदारी है और वे दुनिया भर के विभिन्न बोर्ड में पद संभालते हैं।

कौन है देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस? आईपीएल टीम से रियल एस्टेट तक… ₹7790 करोड़ की हैं मालकिन

लक्ष्मी मित्तल का घर और अन्य संपत्तियां

लक्ष्मी मित्तल का घर किसी आलीशान विलासिता से कम नहीं है। 18-19 केंसिंग्टन पैलेस गार्डन स्थित उनकी संपत्ति की कीमत 12.8 करोड़ डॉलर है, जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। इसके अलावा, मित्तल के पास नई दिल्ली के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर एक बंगला भी है।

किस वजह से अरबपति छोड़ रहे ब्रिटेन?

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी की सरकार द्वारा सुपर रिच पर संभावित टैक्स बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय मूल के स्टील टायकून लक्ष्मी एन मित्तल ने ब्रिटेन छोड़ने का फैसला किया है।

द नेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर हरमन नरूला ने भी UK में लगने वाले “एग्जिट टैक्स” से पहले दुबई में शिफ्ट की बात कही है। नरूला का कहना है कि उन्होंने यह फैसला सरकार की “एंटरप्रेन्योर-विरोधी” पॉलिसी की वजह से किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…