Summer Special Train: देश में इस समय गर्मी की छुट्टी चल रही है। ऐसे में हर कोई घूमने जाने का प्लान कर रहा हैं। अगर आप इस गर्मी की छुट्टी में राजस्थान से UP और गुजरात घूमनें जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक और समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से साबरमती (गुजरात) के बीच चलाई जाएगी, जो रास्ते में राजस्थान के कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। ऐसे में आपको ट्रेन की कंफर्म टिकट मिल सकती है।
समर स्पेशल ट्रेन का रूट
समर स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, ब्यावर, फुलेरा, अजमेर, मारवाड़, फालना और आबूरोड़ जैसे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को अब लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
15 सितंबर तक नहीं भरा आईटीआर तो देना होगा इतना जुर्माना
सुल्तानपुर से साबरमती समर स्पेशल ट्रेन (04216) का शेड्यूल (Sultanpur to Sabarmati Summer Special Train Schedule)
सुल्तानपुर से साबरमती समर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04216) हर शुक्रवार को सुल्तानपुर से सुबह 04:00 बजे शुरू होकर जयपुर शाम 19:35 बजे पहुंचेगी और जयपुर में 10 मिनट रूकेगी और इस ट्रेन का साबरमती पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 07:30 बजे है। ये ट्रेन 27 जून 2025 तक कुल ट्रिप करेगी।
साबरमती से सुल्तानपुर समर स्पेशल ट्रेन (04215) का शेड्यूल (Sabarmati to Sultanpur Summer Special Train Schedule)
साबरमती से सुल्तानपुर समर स्पेशल ट्रेन (04215) हर शनिवार को सुल्तानपुर से सुबह 08:50 बजे शुरू होकर जयपुर शाम 18:00 बजे पहुंचेगी और जयपुर में 10 मिनट रूकेगी और इस ट्रेन का साबरमती पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 11:00 बजे है। ये ट्रेन 14 जून से 28 जून 2025 तक कुल ट्रिप करेगी।
एअर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
सुल्तानपुर से साबरमती समर स्पेशल ट्रेन स्टोपेज
सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती
यात्री इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे ऐप से ट्रेन के संचालन, टाइमिंग या किसी भी बदलाव की जानकारी जरूर ले लें। क्योंकि तकनीकी या ऑपरेशनल वज से समय-सारिणी में बदलाव संभव है।
इन्हें मिलेगा सीधा फायदा
इस नई ट्रेन के संचालन से यूपी, राजस्थान और गुजरात के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।