Summer Special Trains 2025: गर्मियों की छुट्टियां नजदीक हैं और रेलवे इस दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तैयारियों में लग गई है। महाकुंभ मेला और होली के बाद भारतीय रेलवे आने वाली समर वकेशन के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम कर रही है। अब सेंट्रल रेलवे (Central Railway- CR) ज़ोन ने स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। जोनल रेलेवे ने गर्मयों के मौसम के लिए मुंबई डिवीजन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से 332 समर स्पेशल ट्रेनें (332 Summer Special trains) चलाने का ऐलान किया है।

Summer Special Trains 2025

सेंट्रल रेलवे, समर स्पेशल ट्रेन 2025 को अलग-अलग रूट जैसे मुंबई-नागपुर, मुंबई-कारमली, मुंबई-तिरुवनंतपुरम, पुणे-नागपुर, दौंड-कालाबुर्गी समेत आदि पर चलाए जाएंगे।

अप्रैल से हफ्ते में सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक? जानें सप्ताह में दो दिन छुट्टी पर क्या कहा सरकार ने, ये रही पूरी डिटेल

Summer Special Train 2025 Full List

सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक विशेष: CSMT-Nagpur-CSMT Bi-weekly Special (50 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 02139 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 00.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। (25 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 02140 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 20.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी (25 ट्रिप)

Unified Pension Scheme (UPS): 1 अप्रैल से लागू हो रही नई पेंशन स्कीम, जानें किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कंपोजिशन: एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन।

हॉल्ट: दादर (केवल 02139 के लिए), ठाणे, कल्याण, इगतपुरी (केवल 02140 के लिए), नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा।

सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष: CSMT-Karmali-CSMT Weekly Special (18 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01151 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 00.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन (9 यात्राएं) 13.30 बजे करमाली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01152 साप्ताहिक स्पेशल 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 14.15 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन (9 ट्रिप) 03.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

कंपोजिशन: एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य सेकेंडर कैटेगिरी सह गार्ड की ब्रेक वैन।

हॉल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम।

एलटीटी- करमाली-एलटीटी साप्ताहिक विशेष: LTT- Karmali -LTT Weekly Special (18 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01129 साप्ताहिक स्पेशल 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 22.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन (9 ट्रिप) 12.00 बजे करमाली पहुंचेगी।

ट्रेन नं. 01130 साप्ताहिक स्पेशल 11.04.2025 से 06.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 14.30 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन (9 ट्रिप) 04.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

कंपोजिशन: एक फर्स्ट एसी, दो एसी 2-टियर, छह एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास, 2 जेनरेटर कार और 1 पेंट्री कार (लॉक स्थिति में)।

हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम।

एलटीटी-तिरुवनंतपुरम उत्तर-एलटीटी साप्ताहिक विशेष: LTT-Thiruvananthapuram North -LTT Weekly Special (18 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01063 साप्ताहिक विशेष 03.04.2025 से 29.05.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 22.45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी। (9 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01064 साप्ताहिक विशेष 05.04.2025 से 31.05.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (9 ट्रिप)

कंपोजिशन: एक एसी-2 टियर, छह एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार।

हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, सूरतकल, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कालीकट, तिरुर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चंगनासेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मावेलिकारा, कायनकुलम और कोल्लम।

पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल: Pune – Nagpur- Pune Weekly Superfast AC special (24 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01469 एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 08.04.2025 से 24.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (12 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01470 एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 08.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन (12 ट्रिप) 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

संरचना: तीन एसी 2 टियर, 15 एसी 3-टियर, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन।

पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष: Pune – Nagpur- Pune Weekly Superfast special (24 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01467 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन (12 ट्रिप) 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01468 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 10.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 08.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन (12 यात्राएं) 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

कंपोजिशन: एक प्रथम एसी, एक एसी 2-टियर, दो एसी 3-टियर, 5 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड के ब्रेक वैन।

01469/01470 और 01467/01468 के लिए स्टॉपेज:- उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा।

दौंड-कालाबुर्गी अनारक्षित स्पेशल: Daund-Kalaburagi Unreserved Special – Bi-Weekly – सप्ताह में 5 दिन (128 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01421 अनारक्षित स्पेशल 05.04.2025 से 02.07.2025 तक सप्ताह में 5 दिन (गुरुवार और रविवार को छोड़कर) दौंड से 05.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.20 बजे कालाबुरागी पहुंचेगी। (64 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01422 अनारक्षित स्पेशल 05.04.2025 से 02.07.2025 तक सप्ताह में 5 दिन (गुरुवार और रविवार को छोड़कर) 16.10 बजे कालाबुरागी से रवाना होगी और उसी दिन 22.20 बजे दौंड पहुंचेगी। (64 ट्रिप)

01421/01422 और 01425/01426 के लिए कंपोजिशन: 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन

01421 /01422 और 01425 / 01426 के लिए स्टॉपेज: भिगवान, पारेवाड़ी, जेउर, केम, कुर्दुवाड़ी, माधा, मोहोल, सोलापुर, टिकेकरवाड़ी, होटगी, अकालकोट रोड, बोरोती, दुधानी और गणगापुर।

सेंट्रल रेलवे समर स्पेशल ट्रेन 2025 आरक्षण, सेंट्रल रेलवे समर स्पेशल ट्रेन 2025 टिकट बुकिंग समर स्पेशल ट्रेन संख्या 02139, 02140, 01151, 01152, 01129, 01130, 01063, 01469, 01470, 01467 और 01468 के लिए विशेष शुल्क पर ट्रेन बुकिंग 24.03.2025 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर खुलेगी।