Katrina kaif net worth, business empire: अपने करियर की शुरुआत से ही कटरीना कैफ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर यह कहकर खारिज कर दिया जाता था कि उनमें ‘एक खूबसूरत चेहरे’ के अलावा और कुछ भी नहीं है। लेकिन जब वह अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर वापस जाने का मन बना चुकी थीं, तभी उनकी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ (2007) सुपरहिट हो गई और बॉक्सऑफिस पर झंडा गाड़ दिया। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई बल्कि कटरीना के अभिनय की छाप भी छोड़ी। इस फिल्म ने खूबसूरती के अलावा एक कलाकार के रूप में उन्हें देखने का नजरिया भी दिया। कटरीना ने बड़े ही शानदार तरीके से अभिनेत्री से बिजनेसवुमन का सफर तय किया है।
जब कैटरीना कैफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के शिखर पर थीं, उनके नाम ‘भारत’, ‘ज़ीरो’, ‘राजनीति’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी कई हिट फिल्में दर्ज थीं, उसी समय उन्होंने अपने ‘खूबसूरत लड़की’ वाली इमेज को एक पावरफुल बिजनेस मूव में बदलने का फैसला लिया। 2019 में कटरीना ने अपना ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty लॉन्च किया, जिसने उन्हें एक सफल अभिनेत्री के साथ-साथ एक कामयाब बिजनेसवुमन की नई पहचान दी।
22 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का कटरीना का यह सफर सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं था। एक टॉप एक्ट्रेस से सफल बिजनेसवुमन बनने तक का उनका यह सफर कैसा रहा? आइए डालते हैं एक नजर…
एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन तक का सफर
अपना ब्रांड लॉन्च करने से पहले कटरीना ने लीडिंग रिटेल कंपनी Nykaa के साथ 2018 में एक ज्वॉइंट वेंचर में 2.04 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 2021 में यह इन्वेस्टमेंट बढ़कर 22 करोड़ रुपये जा पहुंचा। इससे पता चलता है कि कटरीना ना केवल फिल्मी दुनिया बल्कि बिजनेस सेंस की भी मलिका हैं। उनकी शानदार बिजनेस रणनीति के बल पर ही वह ऑनलाइन रिटेल कंपनी के साथ अपने आने वाले ब्यूटी वेंचर की नींव रख सकीं।
भले ही मेकअप इंडस्ट्री पहले से ही भीड़भाड़ और कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली थी, लेकिन कैटरीना ने सिर्फ एक अहम फैसले से खुद को बाकी सब से अलग साबित कर दिया। वो फैसला था- 2019 में Nykaa के साथ मिलकर Kay Beauty की सह-स्थापना।
यह ब्रांड कैटरीना का ड्रीम प्रोजेक्ट था और लॉन्च के कुछ ही समय में यह भारत के सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद मेकअप ब्रांड्स में से एक बन गया।
कटरीना का मेकअप के लिए प्यार टीनएज (किशोरावस्था) से ही शुरू हो गया था। Harper’s Bazaar India के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे वह मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया करती थीं और फिर एक ऐक्ट्रेस व मॉडल बनने के दौरान उन्होंने इन स्किल्स को और निखारा।
अपने ब्यूटी ब्रांड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था “जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मेकअप मेरे लिए एक जादू जैसा था। मैं मॉल्स में मेकअप काउंटर्स पर जाती थी, जहां मैं हर लिपस्टिक और फेस प्रोडक्ट को ट्राय करती थी। मुझे रंगों से, टेक्सचर से और इस बात से प्यार हो गया था कि आप अपने चेहरे की कुछ खूबियों को उभार सकते हैं और बेहद खूबसूरत लुक बना सकते हैं।”
कटरीना ने आगे बताया, “जब मैंने प्रोफेशनल मॉडलिंग शुरू की और देश के टॉप मेकअप आर्टिस्ट्स के साथ काम किया, तब मैंने उनसे मेकअप के सारे टिप्स और ट्रिक्स सीखे। मैंने अपने पर्सनल एक्सपेरिमेंट्स को प्रोफेशनल टिप्स के साथ मिलाकर अपनी एक स्टाइल बनाई।” यही जुनून और अनुभव बाद में Kay Beauty की नींव बना।
रेस में आगे और कामयाब कटरीना का ब्रांड
जहां कई सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रांड्स बाजार में टिकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं कटरीना कैफ का Kay Beauty लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस ब्रांड की कामयाबी के पीछे सिर्फ कटरीना का स्टारडम नहीं बल्कि उनका प्रोडक्ट क्वालिटी, कस्टमर अंडरस्टैंडिंग और पर्सनल इनवॉल्वमेंट है। उन्होंने केवल चेहरे के लिए ब्रांड नहीं बनाया, बल्कि एक ऐसा मेकअप ब्रांड खड़ा किया जिसमें हर स्किन टोन और हर इंडियन ब्यूटी को ध्यान में रखा गया।
कई अन्य सेलेब्रिटीज जैसे कृति सेनन, मसाबा गुप्ता, दीपिका पादुकोण और मीरा राजपूत ने भी अपने-अपने स्किनकेयर और ब्यूटी ब्रांड्स लॉन्च किए। लेकिन कैटरीना कैफ के Kay Beauty जैसी सफलता किसी को नहीं मिली। Storyboard18 की 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के ब्रांड 82°E को FY2024 के पहले 9 महीनों में 25.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। रिपोर्ट में इसकी एक बड़ी वजह ब्रांड की हाई प्राइसिंग स्ट्रैटजी को बताया गया जिसके चलते यह ब्रांड बड़ी आबादी से जुड़ने में नाकाम रहा।
इसके मुकाबले, कटरीना ने इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स की कीमत, क्वालिटी और अपील को संतुलित रखा। यही कारण है कि Kay Beauty न केवल बाजार में टिका बल्कि तरक्की करता गया, जबकि बाकी ब्रांड्स जूझते नजर आए।
240 करोड़ की ब्रांड वैल्यू
2025 में आई इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महज 6 सालों में कटरीना का ब्रांड देश के टॉप-सेलिंग कॉस्मेटिक ब्रांड्स में से एक बन गया है। 2025 में इसका रेवेन्यू 240 करोड़ रहा।
कटरीना का प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो
अपने कामयाब बिजनेस के अलावा, कटरीना ने भारत और विदेशों में मल्टीपल प्रॉपर्टीज में निवेश किया है। Dwello के मुताबिक, मुंबई में अंधेरी ईस्ट के पॉश मौर्या हाउस में उनके पास एक दो मंजिला अपार्टमेंट है। 17 करोड़ की कीमत वाले इस अपार्टमेंट में कटरीना, शादी के पहले एक्टर विकी कौशल के साथ रहती थीं। इसके अलावा उनके पास लंदन में भी एक घर है जिसकी वैल्यू करीब 7.2 करोड़ रुपये है। अभी कटरीना-विकी जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। इसी साल अप्रैल में विकी ने अपने अपार्टमेंट की लीज रिन्यू कराई थी और 3 साल के किराए के तौर पर 6.2 करोड़ रुपये चुकाए थे।
महंगी कारों की शौकीन कटरीना कैफ
कटरीना को लग्जरी कारों का शौक है। GQ के मुताबिक, उनकी सबसे महंगी कार Range Rover Vogue LWB है, जिसकी कीमत 2.37 करोड़ रुपये है। उनके पास एक मर्सिडीज एमएल 350 (Mercedes ML 350) है जिसकी कीमत 66 लाख रुपये और एक ऑडी क्यू7 (1 करोड़ रुपये) भी है।
कटरीना की नेट वर्थ
Fincash के मुताबिक, कटरीना कैफ की नेट वर्थ अब करीब 263 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह कमाई उन्होंने अपनी फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, निवेश और अपने ब्यूटी ब्रांड से की है।