भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजन की नीतियों के चलते देश को नुकसान हो रहा है। साथ ही देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है। स्वामी ने कहा,”मुझे लगता है कि आरबीआई गवर्नर हमारे देश के लिए अनुकूल नहीं है। महंगाई पर काबू करने की बात कहते हुए जिस तरह से उन्होंने ब्याज दरें बढ़ाई उससे देश को नुकसान हुआ। इससे बेरोजगारी बढ़ गई। उसको जितना जल्दी छुट्टी करके शिकागो भेज सकते हो भेजना चाहिए।”
Mujhe lagta hai RBI Governor hamare desh ke liye anukool nahin hain: Subramanian Swamy,BJP. pic.twitter.com/zsSGFRvTZ0
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
Issey berozgaari badh gayi hai, usko jitna jaldi chutti karke Chicago bhej sakte ho, bhejna chahiye: Subramanian Swamy, BJP on RBI Governor
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
स्वामी ने कहा, ”सभी उद्योग बर्बाद हो चुके हैं और बेरोजगारी बढ़ गई है। उनकी नीतियों से देश पर बुरा असर पड़ा है।’ भाजपा सांसद ने दो दिन पहले एक अंग्रेजी बिजनेस अखबार में लिखा था कि राजन का कार्यकाल सितम्बर में समाप्त हो रहा है। लेकिन तब तक इंतजार क्यों किया जाए। वे भारत के लिए अनफिट हैं। उनका इलाज इस तरह का है मानो किसी को बुखार हो और डॉक्टर कहे कि तुम्हें मार कर तापमान कम कर दिया जाएगा।
Read Also: सुब्रमण्यम स्वामी की मांग- अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करो
सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले पिछले साल भी रघुराम राजन को हटाने की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि राजन को पद से हटा देना चाहिए।
Read Also: ऐसी चर्चा है कि 20 मई को वित्त मंत्री और 2019 तक प्रधानमंत्री की जगह ले सकते हैं स्वामी: अहमद पटेल