भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि राजन की नीतियों के चलते देश को नुकसान हो रहा है। साथ ही देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है। स्‍वामी ने कहा,”मुझे लगता है कि आरबीआई गवर्नर हमारे देश के लिए अनुकूल नहीं है। महंगाई पर काबू करने की बात कहते हुए जिस तरह से उन्‍होंने ब्‍याज दरें बढ़ाई उससे देश को नुकसान हुआ। इससे बेरोजगारी बढ़ गई। उसको जितना जल्‍दी छुट्टी करके शिकागो भेज सकते हो भेजना चाहिए।”

स्‍वामी ने कहा, ”सभी उद्योग बर्बाद हो चुके हैं और बेरोजगारी बढ़ गई है। उनकी नीतियों से देश पर बुरा असर पड़ा है।’ भाजपा सांसद ने दो दिन पहले एक अंग्रेजी बिजनेस अखबार में लिखा था कि राजन का कार्यकाल सितम्‍बर में समाप्‍त हो रहा है। लेकिन तब तक इंतजार क्‍यों किया जाए। वे भारत के लिए अनफिट हैं। उनका इलाज इस तरह का है मानो किसी को बुखार हो और डॉक्‍टर कहे कि तुम्‍हें मार कर तापमान कम कर दिया जाएगा।

Read Alsoसुब्रमण्‍यम स्‍वामी की मांग- अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करो

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने इससे पहले पिछले साल भी रघुराम राजन को हटाने की मांग की थी। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि राजन को पद से हटा देना चाहिए।

Read Alsoऐसी चर्चा है कि 20 मई को वित्‍त मंत्री और 2019 तक प्रधानमंत्री की जगह ले सकते हैं स्‍वामी: अहमद पटेल