Stocks To Watch Today: शेयर बाजार के बंद होने के बाद मंगलवार को कई कंपनियों ने चालू वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। इसमें पेटीएम से लेकर डिक्सन टेक्नोलॉजीज तक शामिल है। जिसके चलते आज यानी 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकते हैं, आइए जानते हैं…
Paytm
पेटीएम ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए। कंपनी ने तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की आय में भी काफी शानदार इजाफा हुआ है। कंपनी की आय 27.7% बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये रही, जो पहले 1,501.6 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDA भी सुधरकर 71.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 793 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा था।
कम सैलरी वालों के लिए खास! अपनाएं ये 3 स्मार्ट प्लान, बढ़ने लगेगी इनकम और बचत
जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies)
कंपनी का मुनाफा 3.4% बढ़कर 182 करोड़ रुपये रहा है जो पिछली तिमाही में 176 करोड़ रुपये पर था। कंपनी की आय 2% बढ़कर 1,385 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का मार्जिन 13.6% रहा, पहले यह 13.9% था।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)
कंपनी का मुनाफा न225 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 133.7 करोड़ रुपये पर था। यह 68.3% की तेजी को दर्शाता है। कंपनी की कुल आय में भी तेजी आई है। कंपनी की कुल आय 6,580 करोड़ से लगभग दोगुनी होकर 12,836 करोड़ रुपये रही।
अमीरों का नया पता! दुनिया के 10 सबसे दौलतमंद शहर, जहां बसने और निवेश करने आ रहे करोड़पति
KEI Ind (केईआई)
पिछले साल के मुकाबले कंपनी का पहली तिमाही का मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 196 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की इनकम में भी इजाफा देखने को मिला है। कंपनी की आय 2,065 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,590 करोड़ रुपये रही है। EBITDA 219 करोड़ रुपये से बढ़कर 258 करोड़ रुपये पर रहा।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुरना में 40.4% कम है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2.4% घटकर 595 करोड़ रही है। बैंक का ग्रॉस NPA 2.91% रहा, जो पिछले तिमाही के 2.71% से थोड़ा बढ़ा है, जबकि नेट NPA 0.94% पर स्थिर रहा।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]