Stocks to Watch: आज यानी गुरुवार (24 जुलाई 2025) को कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इसमें इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर और रतनइंडिया पावर शामिल हैं। भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो बुधवार को बेंचमार्क सेंसेक्स 539.83 अंक बढ़कर 82,726.64 पर बंद हुआ। वही, एनएसई निफ्टी 159 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 25,219.90 पर बंद हुआ।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited)
एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited) ने बताया कि जून तिमाही में उसका कंसो नेट प्रॉफिट 14.7% बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये हो गया, जो उसके मुख्य भारतीय कारोबार में ग्रोथ के कारण हुआ। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 289.25 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 9.8% बढ़कर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गया। 1 साल पहले इसी अवधि में यह 4,352.07 करोड़ रुपये था।
रतनइंडिया पावर (RattanIndia Power)
कंपनी ने बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। पहली तिमाही में कंपनी ने 13.41 करोड़ रुपये का कंसो नेट लॉस दर्ज किया। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 93 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
इन्फोसिस (Infosys)
इन्फोसिस लिमिटेड ने जून तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 8.7% की ग्रोथ दर्ज की और उम्मीद से अधिक बेहतर इनकम ग्रोथ के बाद अपने पूरे साल के रेवेन्यू अनुमान को कम कर दिया। कंपनी के एक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही, अप्रैल-जून में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 6,921 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की आय 6,368 करोड़ रुपये थी।
भारत के सबसे अमीर और गरीब राज्य की तुलना देख हो जाएंगे हैरान
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (Aditya Birla Real Estate)
कंपनी ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 27.08 करोड़ रुपये का कंसो नेट लॉस दर्ज किया। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 17.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून अवधि में कुल इनकम भी घटकर 157.41 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 365.24 करोड़ रुपये थी।
सफायर फूड्स (Sapphire Foods)
सफायर फूड्स इंडिया ने जून तिमाही में 1.73 करोड़ रुपये का कंसो नेट लॉस दर्ज किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 8.18 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में परिचालन से उसका कंसो रेवेन्यू 8.14% बढ़कर 776.82 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 718.28 करोड़ रुपये था।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]