Stocks to Watch Today: आज यानी बुधवार (20 अगस्त 2025) को शेयर मार्केट में निवेशकों की कई प्रमुख स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें आईआरएफसी (IRFC), एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनसे जुड़े कुछ अपडेट आए है।
मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स तेजी के बंद हुए। निफ्टी 103.70 अंक की तेजी के साथ 24,980.65 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, सेंसेक्स 370.64 अंक की तेजी के साथ 81,644.39 अंक के आस-पास बंद हुआ।
PPF: 1.5 लाख रुपये के सालाना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा पैसा; यहां जानें पूरा कैलकुलेशन
आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
जीएमआर पावर (GMR Power)
22 अगस्त को GMR Power and Urban Infra के बोर्ड की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 3000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। जिसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है।
आईआरएफसी (IRFC)
Indian Railway Finance Corporation (IRFC) ने SITCO के साथ मिलकर 199.70 करोड़ रुपये का टर्म लोन मंजूर किया है। इसका उद्देश्य सूरत में नया मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाना है, जो देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा।
एसएमएल इसुजु (SML Isuzu)
एसएमएल इसुजु ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर SML Mahindra करने को मंजूरी दे दी है साथ ही कंपनी की एजीएम 26 सितंबर को आयोजित होगी।
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स (Gujarat Alkalies and Chemical)
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स ने बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर तय की है। वहीं, कंपनी ने एजीएम डेट का भी ऐलान कर दिया है, जो 26 सितंबर को होगी। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है।
सीसीएल प्रोडक्ट्स (CCL Products)
कंपनी ने Ecoren Energy India Pvt Ltd की सहायक कंपनी Mukkonda Renewables Pvt Ltd में निवेश करने का समझौता किया है। कंपनी ने कुल 9.57 करोड़ रुपये का निवेश कर 26% हिस्सेदारी खरीदी है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]