Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125.93 अंक चढ़कर 84,904.77 पर; निफ्टी 39.8 अंक बढ़कर 26,005.85 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और मारुति के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 गिरावट में रहे जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 55.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,492.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
कल हरे निशान पर बंद हुआ था भारतीय शेयर बाजार
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक् 566.96 अंक की तेजी के साथ 84,778.84 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी 180 अंक की तेजी के साथ 25,973.60 अंक के आस-पास बंद हुआ था।
सोमवार को सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभान्वित हुए। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा था।
