Stock Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.48 अंक चढ़कर 83,418.76 पर और निफ्टी 68.65 अंक बढ़कर 25,560.95 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त में रहे।
वहीं, ट्रेंट लिमिटेड, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।
लेंसकार्ट आईपीओ ने किया निवेशकों को निराश, फायदे की जगह तगड़ा नुकसान, जानें कितने पर लिस्ट हुआ शेयर
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तीन प्रतिशत, जापान का निक्की 225 करीब एक प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग 0.47 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट मामूली गिरावट में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.64% की बढ़त के साथ 64.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,674.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर FII को पीछे छोड़ दिया।
Indian Railways Rules: क्या ट्रेन में शराब की बोतल लेकर जा सकते हैं? जानिए क्या कहता है नियम
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
शुक्रवार को सेंसेक्स 94.73 अंक की गिरावट के साथ 83,216.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 17.40 अंक की गिरावट के साथ 25,492.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज एनएसई पर 3,211 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,589 शेयर तेजी, 1526 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 96 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।
