अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो फिर आपके लिए काफी जरूरी खबर है। स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 1 फरवरी 2026 को रविवार को खुला रहेगा। स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी करके इस बात की जानकारी दी है। एक्सचेंज ने कहा कि 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद इक्विटी मार्केट ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा, क्योंकि उस दिन वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी।

Budget 2026 : महंगे घरों की बिक्री में तेजी, लेकिन अफोर्डेबल हाउसिंग पर दबाव, क्या बजट से बदलेंगे हालात?

1 फरवरी को खुलेगा शेयर बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, 1 फरवरी 2026 ( रविवार ) को बजट वाले दिन शेयर बाजार खुला रहेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि केंद्रीय बजट पेश होने के कारण एक्सचेंज 01 फरवरी, 2026 को स्टैंडर्ड मार्केट टाइमिंग के अनुसार लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा।

Budget 2026 : इस बजट से क्या हैं बड़ी उम्मीदें, किन 5 सेक्टर्स पर रहेगा फोकस?

1 फरवरी को होगा बजट पेश

सरकार पहले ही संसद के बजट सत्र का ऐलान कर चुकी है। 12 जनवरी को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कंफर्म किया था कि 1 फरवरी को यूनियन बजट 2026 दिन में 11 बजे पेश होगा। पिछले कई वर्षों से 1 फरवरी को ही संसद में बजट पेश हो रहा है।

1 फरवरी को लगातार नौवीं बार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी। बजट के पेश होने से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा। इसके बाद चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन और सीनियर अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

शेयर बाजार की 2026 की छुट्टियों की लिस्ट

तारीखदिनत्योहार / अवसर
26 जनवरीसोमवारगणतंत्र दिवस
15 फरवरीरविवारमहाशिवरात्रि
3 मार्चमंगलवारहोली
21 मार्चशनिवारईद-उल-फितर
26 मार्चगुरुवारराम नवमी
31 मार्चमंगलवारमहावीर जयंती
3 अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैलमंगलवारडॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
1 मईशुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
26 जूनशुक्रवारमुहर्रम
15 अगस्तशनिवारस्वतंत्रता दिवस
14 सितंबरसोमवारगणेश चतुर्थी
2 अक्टूबरशुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
20 अक्टूबरमंगलवारदशहरा
8 नवंबररविवारदिवाली (लक्ष्मी पूजन)
10 नवंबरमंगलवारदिवाली – बलिप्रतिपदा
24 नवंबरमंगलवारगुरु नानक जयंती
25 दिसंबरशुक्रवारक्रिसमस

बजट के कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझें

बजट देश का सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक दस्तावेज है, जो न केवल देश की मौजूदा आर्थिक हालात बताता है, बल्कि भविष्य का खाका तैयार करने में भी काफी अहम भूमिका निभाता है। बजट के दिन सभी निगाहें इस बात पर होती है कि सरकार क्या ऐलान करने वाली है। बजट में कई ऐसे शब्द होते है इसको अर्थ पता नहीं होता है। अगर आप की भी बजट में नजर है और इसे अच्छी तरह जानने-समझने के लिए उन शब्दों के अर्थ जानना जरूरी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…