Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज बंपर तेजी देखने को मिली। आज यानी सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को निफ्टी 183.40 अंक की तेजी के साथ 25,077.65 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, सेंसेक्स 582.95 अंक की बंपर तेजी के साथ 81,790.12 अंक के आस-पास बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का हाल
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
Tata Capital IPO: खुल गया टाटा कैपिटल का आईपीओ, निवेश से पहले जानें GMP समेत बाकी डिटेल
एशिया के अन्य बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की सूचकांक लगभग 5% उछल गया, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.78% बढ़कर 65.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 1,583.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
कौन है देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस? आईपीएल टीम से रियल एस्टेट तक… ₹7790 करोड़ की हैं मालकिन
हरे निशान पर खुला था शेयर बाजार
भारतीय शेयर मार्केट में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई थी। निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 24,916.55 अंक के आस-पास खुला था। वहीं, सेंसेक्स 67.62 अंक की तेजी के साथ 81,274.79 अंक के आस-पास खुला था।
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और इटर्नल प्रमुख के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।