Stock market Closing: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को दोपहर तक रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गए। आज सेंसेक्स 64.77 अंक की गिरावट के साथ 85,641.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 27.20 अंक की गिरावट के साथ 26,175.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
किन वजहों से आई शेयर बाजार में गिरावट?
नवंबर पीएमआई 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा (November PMI hits 9-month low)
सोमवार को जारी एक सर्वे के अनुसार नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तेजी कम हो गई, और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी नौ महीनों में अपने सबसे कम लेवल पर आ गई। जिसका मुख्य कारण चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों की खबरों के बीच बिक्री और उत्पादन में नरम वृद्धि है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सोमवार को एक मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर (Rupee at all-time low)
भारतीय रुपया सोमवार को अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। रुपया, डॉलर के मुकाबले गिरकर 89.76 पर आ गया। रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 नवंबर से अब तक करीब 1 रुपये की गिरावट आई है। यह गिरावट भी भारत द्वारा सभी उम्मीदों से बढ़कर जीडीपी के शानदार आंकड़े जारी करने के ठीक बाद आई। भारत की अर्थव्यवस्था सितंबर तिमाही में 8.2% बढ़ी।
खबर अपडेट हो रही है…
