Sovereign Gold Bond Scheme 2024, Sovereign Gold Bond Scheme Price: सोवेरियन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए 12 फरवरी (2024) से सब्सक्रिप्शन खुल गया है। सोवेरियन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2024 को 6,263 प्रति ग्राम के इश्यू प्राइस पर खोला गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 – Series IV को 16 फरवरी 2024 तक यानी कुल पांच दिनों के लिए खोला गया है।

RBI के मुताबिक, ऑनलाइन मोड के जरिए पेमेंट करने वाले निवेशकों को हर एक ग्राम पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानी इश्यू प्राइस 6,213 रुपये रह जाएगा। निवेशकों के पास गोल्ड बॉन्ड्स को बेचने के मल्टीपल ऑप्शन जैसे कमर्शियल बैंक, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज होंगे।

21 फरवरी 2024 यानी बुधवार को निवेशकों के लिए RBGs जारी किया जाएगा।

मीडियम -टू-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है Sovereign Gold Bond (SGB)

Sovereign Gold Bond (SGB) को मीडियम से लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट माना जाता है। इसकी अवधि 8 साल की होती है। SBG निवेसकों के पास पांच साल के बाद प्रीमैच्योर रिडम्प्शन चुनने का मौका होता है। इस स्कीम में 2.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से फिक्स्ड दर पर ब्याज मिलता है। यही वजह है कि फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड बॉन्ड ज्यादा पॉप्युलर हैं। निवेशकों को SBG पर हर छह महीने के दौरान प्रॉफिट के साथ पेमेंट रिसीव होती है और सोवेरियन गोल्ड बॉन्ड टैक्स फ्री भी है।

बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान बहुत सारे लोग SGBs को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह है कि डिजिटल गोल्ड को स्टोर करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा SBGs में निवेशकों को गोल्ड स्टोर और मेंटेन करने में किसी तरह का चार्ज भी नहीं देना पड़ता।

हालांकि, भविष्य में अगर गोल्ड के रेट गिरते हैं तो इस निवेश में जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।

आरबीआई की वेबसाइट पर फिजिकल गोल्ड की तुलना में SGBs के बेनिफिट बताए गए हैं। इसके मुताबिक, ‘सोने की वह मात्रा जिसके लिए निवेशक भुगतान करता है, सुरक्षित रहती है क्योंकि उसे रिडम्प्शन/प्रीमैच्योर रिडम्प्शन के समय बाजार में चल रहा मूल्य प्राप्त होता है। एसजीबी, फिजिकल तौर पर सोना रखने का एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है। गोल्ड स्टोरेज के जोखिम और कॉस्ट खत्म हो जाती है। निवेशकों को परिपक्वता के समय सोने के बाजार मूल्य और आवधिक ब्याज का आश्वासन दिया जाता है। आभूषण के रूप में सोने के मामले में SGB में निर्माण शुल्क और शुद्धता जैसी परेशानियां नहीं हैं। बॉन्ड को आरबीआई या डीमैट फॉर्म में रखा जाता है, जिससे नुकसान आदि का जोखिम खत्म हो जाता है।’

SGB को एक ग्राम गोल्ड के डिनोमिनेशन में जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) SGB में कम से कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 4 किलोग्राम सोने का सब्सक्रिप्शन ले सकता है। वहीं ट्रस्ट (Trusts) के लिए यह अवधि 20 किलोग्राम है।

बता दें कि पिछली बार SGB Scheme 2023-2024 Series III को 18-22 दिसंबर 2023 के बीच सेंट्रल बैंक द्वारा लॉन्च किया गया था। उस समय ऑनलाइन पेमेंट पर 50 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1 ग्राम गोल्ड का इश्यू प्राइस 6,199 रुपये था।