Southern Railway announces special trains: वेलांकन्नी चर्च उत्सव के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है। 19 अगस्त (सोमवार) को दक्षिण रेलवे ने इस त्यौहार पर आसान आवाजाही को ध्यान में रखते हुए नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। नई स्पेशल ट्रेनों को खासतौर पर फेस्टिवल के समय होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर चलाया गया है।

स्पेशल ट्रेन संख्या- 06115 और 06116 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और वेलांकन्नी के बीच चलाया जाएगा ताकि फेस्टिवल पर जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा विकल्प सुझाए जा सकें।

भारतीय रेलवे ने बदल दिया बिहार जाने वाली इस ट्रेन का समय, चेक करें नई टाइमिंग, स्टॉपेज और शेड्यूल

वेलांकन्नी चर्च फेस्टिवल पर चलने वाली ट्रेनों का समय (Velankanni Festival special trains timings)

ट्रेन संख्या 06115 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (Thiruvananthapuram Central) से 21 अगस्त, 28 अगस्त और 4 सितंबर 2024 (बुधवार) को दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। ट्रेन अगले दिन वेलांकन्नी तड़के सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर पहुंच जाएगी।

वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 06116 बनकर वेलांकन्नी से 22 अगस्त, 29 अगस्त और 5 सितंबर 2024 (गुरुवार) को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

कौन है दिल्ली का सबसे अमीर बिजनेसमैन? 2,97,990 करोड़ रुपये की नेट वर्थ, हर दिन 5.6 करोड़ का दान, जानें क्या है नाम और काम

वेलांकन्नी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजिशन (Velankanni Festival special trains coach composition)

आपको बता दें कि इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की जरूरत के हिसाब से कोच लगाए गए हैं। ट्रेन में दो एसी 2-टियर कोचर, तीन एसी 3-टियर इकोनोमी कोच, 4 अतिरिक्त एसी थ्री-टियर इकोनोमी कोच, 6 स्लीपर क्लास कोच, 2 जनरल सेकंड क्लास कोच, 1 दिव्यांगजन फ्रेंडली सेकंड क्लास कोच और 1 लगेज कम ब्रेक वैन होंगे।

वेलांकन्नी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज (Velankanni Festival special trains stoppages)

ट्रेन संख्या 06115 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- वेलांकन्नी
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर रवानगी
वेलांकन्नी पर 3 बजकर 55 मिनट पर अराइवल

ट्रेन संख्या 06116 वेलांकन्नी-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
वेलांकन्नी से शाम 7 बजकर 10 मिनट पर रवानगी
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पर 6 बजकर 55 मिनट पर अराइवल

बीच में यह ट्रेन नेय्याट्टिनकारा, कुलीथुराई, एरानिएल, नागरकोइल टाउन, वल्लियूर, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

वेलांकन्नी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बुकिंग (Velankanni Festival special trains booking)
बता दें कि रेलवे के मुताबिक, इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। हमारी सलाह है कि फेस्टिव पीरियड पर भारी भीड़ को देखते हुए अपना टिकट बुकिंग विंडो खुलते ही जल्दी से कर लें।