Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों वाला सीजन आ गया है और इस वजह से रेल टिकटों की मांग भी हमेशा की तरह बढ़ी है। समर सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) ने स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है। आपको बताते हैं भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गईं नई सर्विसेज के बारे में…
KSR Bengaluru-Rourkela-SMVT Bengaluru Summer Express Special (train numbers 06249/06250)
गाड़ी संख्या 06249/06250 समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जोलारपेट्टै, विजयवाड़ा, विजयनगरम, रायगड़ा, टिटलागढ़ और संबलपुर होते हुए जाएगी। यह ट्रेन 17 मई रात 9 बजकर 15 मिनट पर KSR बेंगलुरू से चलेगी और 19 मई को सुबह 5 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 19 मई को सुबह 7 बजे राउरकेला से चलेगी और 20 मई को दोपहर 2 बजे वापस KSR बेंगलुरू पहुंच जाएगी।
SMVT Bengaluru-Khurda Road-SMVT Bengaluru Summer Express Special (train numbers 06251/06252)
गाड़ी संख्या 06251/06252 अपने सफर में जोलारपेट्टै, विजयवाड़ा, विजयनगरम, संबलपुर, कटक और भुबनेश्वर जैसे स्टेशनों से गुजरेगी। 18 मई को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन SMVT बेंगलुरू से चलेगी और 19 मई को रात 9 बजे खुर्द रोड पहुंचेगी। वापसी में 19 मई को रात 10 बजकर 30 मिनट खुर्द रोड स्टेशन से चलेगी और वापस 21 मईको रात 10 बजकर 55 मिनट पर SMVT बेंगलुरू पहुंचेगी।
SMVT Bengaluru-Khurda Road-SMVT Bengaluru Summer Express Special (train numbers 06253/06254)
गाड़ी संख्या 06253, 21 मई को रात 11 बजे SMVT बेंगलुरू से रवाना होगी और 23 मई को सुबह 11 बजे खर्द रोड पहुंचेगी। वहीं वापसी में 06254 गाड़ी संख्या बनकर 23 मई को दोपहर 1 बजे खुर्द रोड से चलेगी और वापस 24 मई को रात 10 बजकर 40 मिनट पर SMVT बेंगलुरू पहुंचेगी।
SMVT Bengaluru-Kharagpur-SMVT Bengaluru Summer Express Special (train numbers 06259/06260)
भुबनेश्वर, कटक, भदरक और बलेश्वर के रास्ते जाने वाली यह ट्रेन SMVT बेंगलुरू से 25 मई को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और 26 मई को रात 7 बजकर 30 मिनट पर खड़गपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 26 मई को रात 10 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन खड़पुर से चलेगी और 28 मई सुबह 8 बजे SMVT बेंगलुरू पहुंचेगी।
बता दें कि इन स्पेशल सर्विसेज को खासतौर पर छुट्टियों के सीजन में यात्रियों की भीड़ में इजाफा होने के चलते शुरू किया गया है। रेलवे का मकसद यात्रियों को आसान और सुगम ट्रैवल एक्सपीरियंस उपलब्ध कराना है।