Small Business Ideas: देश में त्योहारों का सीजन लोगों के लिए सिर्फ खुशियों का ही नहीं बल्कि बिजनेस के लिए भी सुनहरा मौका लेकर आता है। नवरात्रि और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। अगर आप कम लागत में कोई कारोबार शुरू करने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आज हम आपको कम लागत वाले 5 बिजनेस आइडिया की जानकारी दे रहे हैं, आइए जानते हैं…

पूजा सामग्री का बिजनेस

नवरात्रि और दिवाली पर पूजा-पाठ का महत्व काफी बढ़ जाता है। लोग नवरात्रि और दिवाली पर लोग पूजा सामग्री के तैयार पैक खरीदना पसंद करते हैं। इस पैक में अगरबत्ती, कपूर, रोली, मौली, नारियल जैसी चीजें होती हैं। आप छोटे पैमाने पर घर से ही ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

रिच बनने के 5 सीक्रेट्स! जानें वॉरेन बफेट, बिल गेट्स और एलन मस्क की खास आदतें, जो आपको बढ़ा सकती हैं आगे

सजावटी सामान का बिजनेस

नवरात्र और खास तौर पर दीवाली पर घर सजाने के लिए सजावटी सामान और LED लाइट्स की मांग में काफी इजाफा होता है। ऐसे में ये बिजनेस भी आपके लिए काफी बढ़िया बिकल्प हो सकता है। आप सस्ते रेट पर बाजार से सामान लेकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

मिठाई का बिजनेस

त्योहारों पर मिठाई गिफ्ट करने की परंपरा है। ऐसे में अगर आप थोक में मिठाई या ड्राई फ्रूट खरीदकर आकर्षक पैकिंग में बेचते हैं, तो इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आज के समय में लोग तैयार गिफ्ट पैक बहुत पसंद आते हैं। जिससे आपकी कमाई और बिक्री दोनों में इजाफा हो सकता है।

15 सितंबर तक नहीं भरा इनकम टैक्स तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान, पोर्टल स्लो…क्या सरकार फिर बढ़ाएगी डेडलाइन?

फेस्टिव फूड स्टॉल

फेस्टिव फूड स्टॉल कम बजट में बेहतर कमाई वाला बिजनेस है। लोग नवरात्रि में व्रत रखते हैं और दिवाली पर मिठाई-नमकीन की भारी डिमांड होती है। आपको अगर कुकिंग का शौक है तो आप फूड स्टॉल या घर से डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं। आप व्रत के दौरान साबूदाना, आलू टिक्की या फलाहार प्लेट जैसी चीजें काफी चलती हैं।

कपड़े और ज्वेलरी एक्सेसरीज का बिजनेस

त्योहारों पर लोग नए कपड़े और ज्वेलरी खरीदते हैं। छोटे पैमाने पर आप ट्रेडिशनल कपड़े, इमिटेशन ज्वेलरी या मैचिंग एक्सेसरीज बेच सकते हैं।