गौतम अडानी के सात में से छह कंपनियों ने निवेशकों को एक साल के दौरान ही खूब रिटर्न दिए हैं। अडानी पोर्ट को छोड़कर सभी छह कंपनियों ने 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है। अडानी पावर ने एक साल के दौरान निवेशकों को 320 फीसदी का लाभ दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें एक साल पहले लाखों रुपए का निवेश किया होता तो उसे आज करोड़ों रुपए मिल जाते।
अडानी पावर लिमिटेड शेयर हिस्ट्री
गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ने एक साल के दौरान 320.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं वाईटीडी समय के तहत इस स्टॉक ने 308.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं छह महीने में इसने निवेशकों को 236.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एक महीने के दौरान इसने 28.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मंगलवार को भी इसके स्टॉक में तेजी देखी गई और यह 5 प्रतिशत उछाल दर्ज करके 413.95 रुपए पर जा चुका है।
अडानी ट्रांसमिशन
अडानी ग्रुप की यह कंपनी एक इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद, भारत में है। वर्तमान में, यह भारत में संचालित सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की विद्युत पारेषण कंपनियों में से एक है। इसके स्टॉक ने साल के दौरान 151 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वाईटीडी के दौरान ही इसने 129.85 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है, जबकि छह महीने के दौरान 77.55 फीसदी और एक महीने के अंतराल में इसने 21.99 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। मंगलवार को भी इसके शेयरों में तेजी देखी गई और यह 3.20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3,979 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच चुका है।
अडानी ग्रीन की शेयर हिस्ट्री
ग्रुप के इस स्टॉक ने निवेशकों को चढ़ाव-उतार के बाद भी अच्छा रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि के दौरान इस स्टॉक में निवेशकों को 129.05 फीसदी का रिटर्न मिला है। YTD के दौरान इसने 81.68 प्रतिशत और छह महीने के दौरान इसने 29.99 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि एक महीने के दौरान इसकी कम ग्रोथ हुई है और इसने सिर्फ 7.63 फीसदी ही रिटर्न दिया है। मंगलवार को भी इसके शेयर उछाल पर रहे और 4.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,447.10 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है।
अडानी इंटरप्राइजेज
इस कंपनी के शेयर एक साल के दौरान 101.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर चुके हैं। कंपनी 85.92 प्रतिशत की वृद्धि वाईटीडी के दौरान दे चुकी है और छह महीने के दौरान इसने 94.46 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। वहीं 20.02 प्रतिशत का इजाफा एक महीने के अवधि के दौरान मिला है। मंगलवार को भी इसके शेयर ने 1.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और अब 3,192.60 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच चुकी है।
अडानी टोटल गैस
इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है। इस अवधि के दौरान इसने निवेशकों को 158.18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और वाईटीडी समय में इसने 115.05 प्रतिशत का लाभ निवेशकों को कराया है। जबकि छह महीने में 124.83 फीसदी और एक महीने में इसने 16.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
अडानी विल्मर
इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को YTD समय के दौरान ही मालामाल किया है। एक साल और वाईटीडी में इसने 158.34 फीसदी की बढ़ोतरी की है। छह महीने के दौरान 81.27 प्रतिशत रिटर्न और एक महीने में 0.19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मंगलवार को इस स्टॉक ने 1.43 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है।