देश के टॉप 10 मार्केट कैप वाले कंपनियों में से पिछले हफ्ते के दौरान 6 फर्म के 78,163 करोड़ रुपये डूब गया। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है, जो देश की टॉप कंपनी है। पिछले हफ्ते के समय के दौरान- 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 271.32 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरा था, जिस कारण इसमें शामिल कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है।
Reliance Industries, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, HUL, Bajaj Finance और SBI के मार्केट कैप में ज्यादा नुकसान हुआ है, जबकि TCS, HDFC बैंक, Infosys और HDFC टॉप गेनर रहा है। हालांकि चार फर्मों का 30,467.03 करोड़ रुपये का संयुक्त लाभ छह कंपनियों को हुए कुल नुकसान से कम है।
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम कैप 42,113.47 करोड़ रुपये गिरकर 16,04,069.19 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। भारती एयरटेल को 15,159.81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और वह 4,26,226.99 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 8,272.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,06,317.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
इसके बाद, Hindustan Unilever Ltd (HUL) के एम कैप ने 5,404.06 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,219.47 करोड़ रुपये होगा। वहीं बाजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,268.28 करोड़ रुपये गिरकर 4,40,295.38 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एम कैप 2,945.12 करोड़ रुपये गिरकर 4,70,371.66 करोड़ रुपये हो चुका है।
वहीं पिछले हफ्ते फायदा होने वाले कंपनी में TCS को 11,965 करोड़ रुपये फायदा हुआ है, जिससे मार्केट कैप 11,33,446.05 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं Infosys के एम कैप में 9,383.46 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है और यह 6,20,254.82 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।
HDFC Bank का मार्केट कैप 5,792.76 करोड़ रुपये चढ़कर 8,02,686.8 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं HDFC को 3,325.71 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,135.93 करोड़ रुपये हो चुका है।
बता दें कि सबसे मूल्यवान भारतीय फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।