Sitaram Yechury Net Worth: सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी का आज (12 सितंबर 2024) लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पिछले कई दिनों से सीपीआई नेता का राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लंबे वक्त से acute respiratory tract infection से जूझ रहे थे और आज 72 साल के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। सीताराम येचुरी दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे।
कई दशक लंबे राजनीतिक करियर में वह राज्यसभा सांसद और सीपीआई (एम) के महासचिव के पद पर रहे। आपको बताते हैं सीताराम येचुरी अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं? जानिए उनकी नेट वर्थ, प्रॉपर्टी और इन्वेस्टमेंट के बारे में…
Sitaram Yechury Net Worth
mynetainfo के मुताबिक, सीताराम येचुरी साल 2011 से 2017 के बीच पश्चिम बंगाल से CPI के राज्यसभा सांसद रहे। अपने चुनावी एफिडेविट में उन्होंने अपनी धन-दौलत से जुड़ी जानकारी शेयर की थी। वरिष्ठ सीपीआई नेता ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 82,71,066 लाख रुपये थी। उन्होंने उस वक्त अपने आंध्र बैंक अकाउंट में कुल 44 हजार रुपये और एसबीआई अकाउंट में 55 हजार रुपये होने की जानकारी दी थी। वहीं उनकी पत्नी सीमा चिशती के पास 23 लाख रुपये से ज्यादा की FD और म्यूचुअल फंड होने की जानकारी दी गई थी। उनकी पत्नी के अकाउंट में 3 लाख से ज्यादा रकम जमा थी।
सीताराम येचुरी के नाम पर कोई LIC या इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 10-10 लाख रुपये की दो एलआईसी पॉलिसी हैं। उनकी पत्नी के नाम पर उस समय दो मारुति ज़ेन कार होने की भी जानकारी दी गई थी। इसके अलावा उनकी पत्नी के पास उस वक्त 5 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने होने का भी खुलासा चुनावी एफिडेविट से हुआ था।
सीताराम येचुरी के नाम पर खुद कोई प्रॉपर्टी नहीं थी। लेकिन उनके एफिडेविट में करीब 20 लाख रुपये की एक प्रॉपर्टी पत्नी के नाम पर दिखाई गई थी। येचुरी दंपत्ति के नाम पर किसी तरह का कोई लोन नहीं था।