मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि 26 मई 2025 से ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी प्रतिदिन यानी सप्ताह के सातों दिन चलेगी। यह ऐलान क्षेत्र के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है। क्षेत्र के लोग अब इस ट्रेन के जरिए रोजाना, सुविधाजनक सफर का लुफ्त उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी थी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि “26 मई से प्रतिदिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी… मेरे अनुरोध पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को सातों दिन चलाए जाने की आधिकारिक मंजूरी प्रदान करने के लिए रेल मंत्रालय का हार्दिक धन्यवाद। ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए, समूचे अंचल को यह अनुपम सौगात प्रदान करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”
8th Pay Commission: क्या फिर खारिज हो जाएगी सरकारी कर्मचारी की ज्यादा सैलरी की मांग?
Gwalior-Bhopal Superfast Express: ट्रेन के बारे में
शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपर फास्ट एक्सप्रेस, इसे पहले भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12198/12197) के नाम से जाना जाता था। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह ट्रेन भोपाल से ग्वालियर तक 389KM की दूरी तय करती है। जिसमें बिना, गुना, और शिवपुरी जैसे 9 प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इसकी औसत स्पीड 61KM प्रति घंटा है। यह 12 कोच वाली ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव प्रदान करती है।
11,000 रुपये का निवेश इतने साल में बन गया 1 करोड़
वर्तमान में इतने घंटे चलती है ट्रेन
यह ट्रेन मौजूदा समय में सप्ताह में 5 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) संचालित होती है। हालांकि, क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अब इसे प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे बोर्ड का नोटिफिकेशन
एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में रेलवे ने कहा कि 26 मई 2025 से ट्रेन नंबर 12197/12198 (भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसे अब सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में प्रचारित किया जा रहा है) प्रतिदिन संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक करें, ताकि भीड़ से बचा जा सके।