Shibu Soren Net Worth: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय आदिवासी नेता शिबू सोरेन का निधन आज, सोमवार, 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के श्री गंगाराम अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में हो गया । वे लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और लगभग एक महोने से अस्पताल में भर्ती थे। शिबू सोरेन ने आखिरी बार 2019 में चुनाव लड़ा था, और चुनाव आयोग को दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। हम आपको बता रहे हैं शिबू सोरेन के पास कुल कितनी धन दौलत थी…
शिबू सोरेन नेटवर्थ (Shibu Soren Net worth)
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। myneta.info पर दी गई जानकारी के अनुसार, 2019 में शिबू सोरेन के पास कुल 7.25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी। जबकि उन पर 2.2 करोड़ से ज्यादा की देनदारी थी।
इस हलफनामे के अनुसार, साल 2017-18 में उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में कुल 7,05,090 रुपये की आय दिखाई थी। जबकि 2016-17 में उनकी आय 6,76,412 रुपये की आय दिखाई थी। वहीं 2015-16 में इनकम 6,51,724 रुपये, 2014-15 में 6,52,584 की इनकम दी।
शिबू सोरेन के पास इतनी थी नकदी
इस हलफनामे के अनुसार, शिबू सोरेन के पास 2019 तक उनके पास 70,190 रुपये कैश थे। वही, उनकी पत्नि के पास 24,53,000 रुपये कैश थे। इसके अलावा, पीएनबी बैंक में 8,98,522 रुपये, 45,252 रुपये, पीएनबी में 52,18,298 रुपये की एफडी और SBI में 56,98,058 रुपये जमा थे। इसके अलावा, BOI अकाउंट में 27,66,351 रुपये और ICICI अकाउंट में 1,55,413 रुपये जमा थे। इसके अलावा, उन्होंने NSS, Postal Savings जैसी स्कीम्स में भी निवेश किया। ये सब मिलाकर उनके पास 2,29,67,962 रुपये थे।
शिबू सोरेन की प्रॉपर्टी
हलफनामे के अनुसार, शिबू सोरेन के पास 82,00,000 रुपये की कृषि भूमि ( Agricultural Land), 1,94,60,500 रुपये की गैर-कृषि भूमि (Non Agricultural Land), 1,38,10,500 रुपये के वैल्यू की कमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Buildings) थी। उनके और पत्नि के पास 81,55,000 रुपये की वैल्यू की Residential Buildings बिल्डिंग थी। ये सब मिलाकर इसकी वैल्यू 4,96,26,000 रुपये होती है। इसके अलावा, शिबू सोरेन के पास 2,24,53,216 रुपये की देनदारी थी।
कितने पढ़े-लिखे थे शिबू सोरेन?
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की थी। शिबू सोरेन ने झारखंड के हजारीबाग जिले के गोला हाई स्कूल से पढ़ाई की थी।
