Share Market Today: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 297.96 अंक गिरकर 84,699.17 पर खुला। वही, निफ्टी 90.05 अंक गिरकर 25,963.85 पर खुला। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में यह गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स और मारुति के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।

इन 4 शेयरों में लगाएं दांव, हो सकता है बंपर मुनाफा! जानें किन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने दी खरीदारी की सलाह

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22% की गिरावट के साथ 64.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,540.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

H-1B Visa: ट्रंप सरकार से बड़ी राहत! इन लोगों को नहीं देना होगा एच 1बी वीजा के लिए 100000 डॉलर फीस; चेक करें लिस्ट

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था भारतीय शेयर बाजार

बुधवार को निफ्टी करीब 117 अंक की तेजी के साथ 26,053 अंक के आस-पास बंद हुआ था। वही, सेंसेक्स 368.97 अंक की तेजी के साथ 84,997 अंक के आस-पास बंद हुआ था। वही, टॉप गेनर और टॉप लूजर की बात करें तो सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, सन फार्मा, ट्रेंट और एशियन पेंट्स के शेयर प्रमुख लाभ में रहे। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।