Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (8 सितंबर 2025) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। आज निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान पर खुले। निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 24,802.60 अंकों के आस-पास खुला। 193 अंकों की तेजी के साथ 80,904.40 अंक के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.26 अंक चढ़कर 81,007.02 पर पहुंच गया। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 90.35 अंक चढ़कर 24,831.35 पर था।

ITR Filing AY 2025-26: मोबाइल से मिनटों में ऐसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न, आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल और टाइटन में गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,821.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.19% बढ़कर 66.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

ITR Refund 2025: रिटर्न फाइल कर चुके हैं? अब रिफंड का इंतजार, जानें कितना लग सकता है समय

शुक्रवार को दिखा मिला-जुला कारोबार

शुक्रवार (5 सितंबर 2025) सेंसेक्स गिरावट तो निफ्टी तेजी के साथ बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 7.25 अंक की गिरावट के साथ 80,710.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.70 अंक की तेजी के साथ 24,741 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को महिन्द्रा एंड महिन्दा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड टॉप गेनर रहे थे। आईटीसी, एचसीएल टेक, सिप्ला, टीसीएस, टेक महिंद्रा टॉप लूजर रहे थे।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]