Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में तेजी के साथ शुरुआत हुई। लेकिन कुछ देर बाद ही पिछले सप्ताह की तरह एक बार फिर दोनों सूचकांक बुरी तरह टूट गए। सुबह 11 बजे Sensex 500 अंक गरकर 81,200 के आसपास कारोबार करता दिखा। जबकि निफ्टी भी 25000 के लेवल के नीचे चला गया।

सुबह कारोबार खुलने के समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों सूचकांक हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। सेंसेक्स 238.83 पॉइन्ट चढ़कर 81,927 पर खुला। वहीं निफ्टी 50 69.50 पॉइन्ट की तेजी के साथ 25084 अंक पर कारोबार करता नजर आया।

Stock market today updates:इन शेयरों को फायदा-नुकसान

HCL Tech, ITC, Trent, Wipro और Hero MotoCorp एनएसई निफ्टी 50 पर मुनाफे के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं Titan Company, Hindustan Unilever, Britannia Industries, ONGC और Maruti Suzuki India नुकसान में दिखे।

नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, रूट और किराया

सेंसेक्स पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 सोमवार को फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,905.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एजेंसी इनपुट के साथ