Share Market Today: शेयर बाजार आज यानी 4 नवंबर 2025 को गिरावट के साथ खुला । दोनों प्रमुख सूचकांक में शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखाई दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 83,923.48 पर; निफ्टी 40.95 अंक गिरकर 25,722.40 पर खुला।

ELSS Vs PPF Vs FD: कौन सी स्कीम निवेश के लिए बेहतर, किसमें मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न?

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, इटर्नल, एचसीएल टेक, मारुति, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि भारती एयरटेल, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में तेजी रही।

म्यूचुअल फंड का मैजिक: सिर्फ 6 महीने में दिया 22% तक बंपर रिटर्न, ये है बेस्ट मिडकैप फंड्स की लिस्ट

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20% की गिरावट के साथ 64.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,883.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने पिछले सत्र में 3,516.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

सोमवार को सेंसेक्स 39.78 अंकों की बढ़त लेकर 83,978.49 अंकों पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 41.25 अंकों की मामूली तेजी के साथ 25,763.35 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे अधिक लाभ में रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में 1.69% की तेजी आई। इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाइटन के शेयर भी नीचे आए।